trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01415078
Home >>Uttar Pradesh

LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: नवंबर में नहीं होगी उत्तराखंड अपर PCS की मुख्य परीक्षा, UKPSC ने जारी की नई तारीख

  खरना वाले दिन व्रती पूरे दिन का उपवास रखती हैं. खरना का मतलब होता है, शुद्धिकरण.खरना के दिन शाम होने पर गुड़ की खीर (रसीयाव) का प्रसाद बना कर व्रती महिलाएं पूजा करने के बाद अपने दिन भर का उपवास खोलती हैं.

Advertisement
LIVE: उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड समाचार: नवंबर में नहीं होगी उत्तराखंड अपर PCS की मुख्य परीक्षा, UKPSC ने जारी की नई तारीख
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Nov 02, 2022, 01:07 PM IST
LIVE Blog

LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 29 October 2022:  खरना वाले दिन व्रती पूरे दिन का उपवास रखती हैं. खरना का मतलब होता है, शुद्धिकरण.खरना के दिन शाम होने पर गुड़ की खीर (रसीयाव) का प्रसाद बना कर व्रती महिलाएं पूजा करने के बाद अपने दिन भर का उपवास खोलती हैं. फिर इस प्रसाद को सभी में बांट दिया जाता है. इस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो जाता है. इस दिन प्रसाद बनाने के लिए  नए मिट्टी के चूल्हे और आम की लकड़ी का प्रयोग करना शुभ माना जाता है.

  1. LIVE उतर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 29 October 2022:  छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी 29 अक्टूबर को खरना है. 30 अक्टूबर को अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. 31 अक्टूबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके साथ ही छठ व्रती 31 अक्टूबर को पारण कर लेंगी. छठ व्रत को देखते हुए यूपी की योगी सरकार प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पूर्वांचल के लिए बस चला रही है. 
  2.  
Read More
{}{}