trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01417661
Home >>Uttar Pradesh

कानपुर में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक की शटरिंग हटाने उतरे तीन मजदूरों की मौत, CM Yogi ने जताया दुख

एक निर्माणधीन मकान में बने सेप्टिक टैंक की शटरिंग हटाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया.  

Advertisement
कानपुर में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक की शटरिंग हटाने उतरे तीन मजदूरों की मौत, CM Yogi ने जताया दुख
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Oct 30, 2022, 07:35 PM IST

कानपुर : कानपुर में एक निर्माणधीन मकान में बने सेप्टिक टैंक की शटरिंग हटाने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. शटरिंग हटाने के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई. हादसे पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख जताया है. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भिठूर के चकरतनपुर में एक निर्माणाधीन मकान में सेप्टिक टैंक की शटरिंग हटाने उतरे तीन मजदूर वहीं दब गई. हादसे के बाद लोगों ने मजदूरों को निकाल कर अस्‍पताल ले गई. हालांकि चिकित्‍सकों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, अन्‍य मजदूरों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख जताया है. मुख्‍यमंत्री योगी ने दुख जताते हुए घायल मजदूरों को तत्‍काल आवश्‍यक इलाज मिलने के निर्देश दिए हैं. घटना के बाद मौके पर भिठूर के सीओ समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. 

Read More
{}{}