trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01355669
Home >>Uttar Pradesh

Special Train: लखनऊ, वाराणसी, नई दिल्ली के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर जाना है तो चेक कर लें लिस्ट

Festival Special Trains:  त्योहारों पर घर जाने वाले लोगों लिए इंडियन रेलवे ने खुशखबरी दी है. भारतीय रेलवे त्योहार के सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाएगा. नवरात्रि, दिवाली और छठ को देखते हुई रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. 

Advertisement
Special Train: लखनऊ, वाराणसी, नई दिल्ली के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन, त्योहार में घर जाना है तो चेक कर लें लिस्ट
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Sep 17, 2022, 04:53 PM IST

Indian Railway Festival Special Trains: आधा सितंबर बीत चुका है. अक्टूबर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने जा रही है. त्योहारों पर घर जाने वाले लोगों लिए इंडियन रेलवे ने खुशखबरी दी है. भारतीय रेलवे त्योहार के सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाएगा. नवरात्रि, दिवाली और छठ को देखते हुई रेलवे की ओर से 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. जिनमें से 6 राजधानी दिल्ली से चलेंगी. आइए देखते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें चलेंगी. 

चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन
बता दें, इंडियन रेलवे आनंद विहार टर्मिनल-ऊधमपुर एसी स्पेशल ट्रेन ((01671/01672), नई दिल्‍ली-ऊधमपुर स्पेशल (01633/01634), पुरानी दिल्‍ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन (01674/01673), हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ साप्‍ताहिक वातानुकूलित विशेष (04490/04489), वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल एसी त्‍योहार स्पेशल (04249/04250), आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन (04494/04493) का संचालन किया जाएगा. 

आनंद विहार टर्मिनल-ऊधमपुर एसी स्पेशल (01671/01672)-
कब से कब तक चलेगी - इस स्पेशल ट्रेन को 3 अक्टूबर से 10 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा. ( प्रत्येक सोमवार और बृहस्‍पतिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे निकलेगी. वापसी 4 अक्टूबर से 11 नवंबर तक ( हर मंगलवार, शुक्रवार) को ऊधमपुर से रात्रि 10:10 बजे रवाना होगी. 
ठहराव स्टेशन - गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्‍मूतवी स्‍टेशनों पर होगा. 

नई दिल्‍ली-ऊधमपुर स्पेशल (01633/01634)-
कब से कब तक चलेगी - 30 सितंबर से 11 नवंबर तक
प्रस्थान स्थल - नई दिल्‍ली से रात 11:30 बजे   (प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार)
वापसी - एक अक्टूबर 12 नवंबर तक ऊधमपुर से रात 9.30 बजे, (प्रत्येक बृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार)
ठहराव स्टेशन - सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी तथा जम्‍मूतवी

पुरानी दिल्‍ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन (01674/01673)
कब से कब तक चलेगी -  18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक 
प्रस्थान स्थल - पुरानी दिल्‍ली (प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार)
वापसी - 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक, (प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार) वाराणसी से शाम साढ़े छह बजे
ठहराव स्टेशन - मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, और सुलतानपुर

वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल वातानुकूलित त्‍योहार विशेष (04249/04250)-
कब से कब तक चलेगी -  4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक
प्रस्थान स्थल - प्रत्येक मंगलवार, वाराणसी से शाम साढ़े सात बजे 
वापसी - 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक ( प्रत्येक बुधवार) आनंद विहार से शाम सवा छह बजे 
ठहराव स्टेशन - भदोई, प्रतापगढ, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद 

हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ साप्‍ताहिक वातानुकूलित विशेष (04490/04489)-
कब से कब तक चलेगी - 3 अक्टूबर से 7 नवंबर तक
प्रस्थान स्थल - (प्रत्येक सोमवार) हजरत निज़ामुद्दीन से रात 9.45 बजे
वापसी - 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक (प्रत्येक बृहस्‍पतिवार) लखनऊ से शाम 7:05 बजे
ठहराव स्टेशन -  गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली

आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ एसी स्पेशल ट्रेन (04494/04493)
कब से कब तक चलेगी - 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक (प्रत्येक बुधवार)
प्रस्थान स्थल - आनंद विहार टर्मिनल से रात 09:50 बजे (प्रत्येक बुधवार)
वापसी -  4 अक्टूबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ से शाम 07:05 बजे
ठहराव स्टेशन -  गाजि़याबाद, मुरादाबाद और बरेली

Read More
{}{}