trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01363670
Home >>Uttar Pradesh

Festival Special Trains: त्योहार पर घर जाने में नहीं आएगी परेशानी, 9 जोड़ी Special Trains में शुरू हुई बुकिंग

Festival Special Trains: मुरादाबाद रेल मंडल ने जानकारी दी है कि त्योहारों से पहले ही ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. इसलिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू करने के आदेश...

Advertisement
Festival Special Trains: त्योहार पर घर जाने में नहीं आएगी परेशानी, 9 जोड़ी Special Trains में शुरू हुई बुकिंग
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 23, 2022, 11:04 AM IST

Festival Special Trains Booking: हिन्दू धर्म के त्योहारों की शुरुआत अब होने ही जा रही है. 26 सितंबर से नवरात्रि, फिर करवा चौथ, दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा, आदि जैसे त्योहारों के लिए लोग अपने घर की ओर दौड़ना शुरू हो जाते हैं. अब अगर आप ऐन मौके का इंतजार करें तब तो ट्रेन में सीट मिलना असंभव है. ऐसे में त्योहार वाली भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नौ जोड़ी नई ट्रेनों की शुरुआत की है. यात्रियों को किसी कोई दिक्कत न हो, इसलिए रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेन शुरू करने के आदेश दे दिए हैं, जो बरेली में भी रुकेंगी. इन ट्रेनों के लिए आज से बुकिंग शुरू हो गई है. 

9 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज 
मुरादाबाद रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, त्योहार तो अब शुरू हुए हैं, लेकिन बहुत पहले से ही ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. इसलिए रेल बोर्ड ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू करने के आदेश दिए हैं. बरेली जंक्शन में सात जोड़ी और बरेली कैंट स्टेशन पर दो जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज है.

बरेली जंक्शन में 
01656 चंडीगढ़-गोरखपुर त्योहार स्पेशल, 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार
01655 गोरखपुर-चंडीगढ़, 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक, हर शुक्रवार.
04038 आनंदविहार-छपरा त्योहार स्पेशल, 19 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हर बुधवार.
04037 छपरा-आनंदविहार, 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार 
04488 आनंदविहार-गोरखपुर, 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर शनिवार 
04487 गोरखपुर-आनंदविहार, 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार 
04646 जम्मूतवी-बरौनी, 29 सितंबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार.
04645 बरौनी-जम्मूतवी, 30 सितंबर से 11 नवंबर तक हर शुक्रवार 
04040 नई दिल्ली-बरौनी, 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार-शुक्रवार 
04039 बरौनी-नई दिल्ली, 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर बुधवार-शनिवार
01662 आनंदविहार-सहरसा, 29 नवंबर से 10 नवंबर तक हर सोमवार-गुरुवार
01661 सहरसा-आनंदविहार, 30 सितंबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार-शुक्रवार 
04012 नई दिल्ली-दरभंगा, 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर सोमवार-गुरुवार.
04011 दरभंगा-नई दिल्ली, 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार-शुक्रवार 
01668 आनंदविहार-जयनगर, 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर मंगलवार-शुक्रवार
01667 जयनगर-आनंद विहार, 19 अक्टूबर से 12 नवंबर तक हर बुधवार-शनिवार
04010 आनंद विहार-जोगबनी, 18 अक्टूबर से 8 नवंबर तक हर मंगलवार
04009 जोगबनी-आनंद विहार, 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर गुरुवार.

सपना चौधरी के हरियाणवी गाने 'पतली कमर' पर काला सूट पहन क्यूट लड़की ने किया ऐसा डांस, देख नजर नहीं हटा पाएंगे...

 

Read More
{}{}