trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01407213
Home >>Uttar Pradesh

IND vs PAK T20 World Cup 2022: भारत-पाक के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला आज, जानें कब-कहां-कैसे फ्री देख सकते हैं मैच?

IND vs PAK T20 World Cup 2022: भारत टूर्नामेंट में ग्रुप 2 का हिस्सा है जिसमें पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें हैं. 

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: Oct 23, 2022, 10:26 AM IST

IND vs PAK T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का मुकाबला आज यानी 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होने जा रहा है. यह ICC T20 विश्व कप 2022 में भारत का पहला मैच होगा.भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है.  यह टूर्नामेंट में दोनों टीमों का पहला ही मुकाबला होगा. भारत इस मुकाबले को जीतकर टी20 विश्व कप 2021 में मिली हार का हिसाब चुकता करने की फिराक में होगा.  दोनों देशों के हजारों क्रिकेट प्रेमी इस मैच को देखने के लिए मेलबर्न में डेरा डाल चुके हैं.  मेलबर्न में मौसम भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान बारिश की भारी संभावना है.

भारत टूर्नामेंट में ग्रुप 2 का हिस्सा 

इस मैच के साथ, भारतीय टीम ICC T20 विश्व कप 2022 की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. बता दें कि इसके पहले T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और वे सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंचे थे. 2022 T20 विश्व कप टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी. भारत टूर्नामेंट में ग्रुप 2 का हिस्सा है जिसमें पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें हैं. भारत और पाक का यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाना है.

वर्ल्ड कप के इतिहास में INDIA की पाक से सिर्फ एक ही हार
भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ एक ही हार मिली है.  पिछले साल दुबई में हुए टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. लेकिन इस बार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में है. ऑस्ट्रेलिया में अभी तक पाकिस्तान को एक भी टी20 मैच में जीत नहीं मिली है. 

2021 T20 विश्व कप में भिड़ी थीं दोनों टीमें
पिछली बार जब दोनों टीमें 2021 T20 विश्व कप में भिड़ी थीं, तो पाकिस्तान ने दुबई में भारत के खिलाफ 10 विकेट से विश्व कप में पहली जीत दर्ज की थी. इस मैच में बाबर आजम ने नाबाद 68 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रन बनाए थे. इसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के तीन बेशकीमती विकेट लिए थे.

IND vs PAK T20 World Cup की LIVE स्ट्रीमिंग
IND vs PAK T20 World Cup 2022 मैच 23 अक्टूबर, 2022 को दोपहर 01:30 बजे IST से शुरू होगा.  इस मैच को Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है. इसे भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी LIVE देखा जा सकता है.

भारत में इंटरनेट पर कहां देख सकते हैं?
भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्‍ड कप मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं.

भारत बनाम पाक संभावित XI

भारत: केएल राहुल (वीसी), रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार,अक्षर पटेल,  मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल,हर्षल पटेल.

मौसम डाल सकता है खलल
मेलबर्न में मौसम खलल डाल सकता है, जिसमें दावा किया गया है कि टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान बारिश की भारी संभावना है. एक्यूवेदर के अनुसार, सुबह 68% बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. दोपहर में बारिश की संभावना करीब 25 फीसदी कम हो जाती है. हालांकि, शाम के लिए भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. 94 प्रतिशत बादल छाए रहने का अनुमान है. 

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 23 अक्टूबर के बड़े समाचार
 

 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"1407047","source":"Bureau","author":"","title":"दीपावली 24 अक्टूबर को या 25 अक्टूबर को, जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त","timestamp":"2022-10-23 08:59:00","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Dipawali 2022 Date and Muhurat: पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर यानी रविवार शाम 05:04 मिनट से प्रारंभ हो रही है और यह तिथि अगले दिन सोमवार 25 अक्टूबर को शाम 04: 35 मिनट तक रहेगी. और क्योंकि दीपावली पर भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा अमावस्या तिथि की रात्रि को होती है. इस वजह से 24 अक्टूबर सोमवार को हस्त नक्षत्र के बाद चित्रा नक्षत्र और विष्कुंभ योग में दिवाली पूजन और दीपदान होगा. इस दिन प्रात:काल में चतुर्दशी तिथि ​होने के कारण सुबह में हनुमान जी के दर्शन करना शुभ फलदायी होगा.

\n","playTime":"PT2M56S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2210ZUP_DIWALI_MUHURT_PRUP_NEW.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/dipawali-2022-date-shubh-muhurt-swati-nakshatra-yog-puja-vidhi-to-please-goddess-lakshmi-for-wealth-and-prosperity-prup/1407047","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2022/10/23/1384825-diwali2022-muhurat.jpg?itok=qMLYvtM6","section_url":""}
{}