trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01349848
Home >>Uttar Pradesh

Hindi Diwas 2022: देश ही नहीं, दुनिया की इन टॉप 5 यूनिवर्सिटीज में भी पढ़ाई जाती है हमारी राजभाषा हिंदी, पढ़ें पूरी LIST

Hindi Diwas 2022: देश में नहीं बल्कि विदेशी विद्वानों और विश्वविद्यालयों को भी हिंदी ने अपनी ओर खींचा है और ना सिर्फ वहां के लोग और टीचर, प्रोफेसर हिन्दी सीख और पढ़ रहे हैं बल्कि मशहूर यूनिवर्सिटियों में भी हिंदी विभाग बनाया गया है...

Advertisement
Hindi Diwas 2022: देश ही नहीं, दुनिया की इन टॉप 5 यूनिवर्सिटीज में भी पढ़ाई जाती है हमारी राजभाषा हिंदी, पढ़ें पूरी LIST
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Sep 14, 2022, 10:46 AM IST

Hindi Diwas 2022:  पूरे देश में 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन ही साल 1949 को विधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था.  हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. ये दिन देश में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. क्या आप जानते हैं कि हिंदी विदेशी यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई जाती है. दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज में हिंदी को एक विषय के रूप में पढ़ाया जा रहा है.जानते हैं हिंदी पढ़ाने वाली दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में...

Hindi Diwas 2022: 14 सितंबर को ही क्‍यों मनाया जाता है हिंदी दिवस? जानें इसका इतिहास और महत्व

वाशिंगटन विश्वविद्यालय (University of Washington)
अमरीका की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ एशियन लैंग्वेजेज एंड लिटरेचर के अन्तर्गत दक्षिण एशियाई भाषाओं में कई कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। हिंदी भाषा में वहां पर स्नातक तथा स्नातकोत्तर दोनों ही कोर्सेज किए जा सकते हैं। हिंदी में वहां से BA, MA तथा Ph.D. कोर्स के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

लंदन विश्वविद्यालय (University of London)
लंदन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज, कल्चर्स एंड लिंग्विस्टिक के तहत हिंदी में ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट दोनों लेवल के कोर्स चलाए जा रहे हैं. इनमें हिंदी, संस्कृत और उर्दू भाषा को सम्मिलित किया गया है.

शिकागो विश्वविद्यालय (University of Chicago)
शिकागो विश्वविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ साउथ एशियन लैंग्वेजेज एंड सिविलाइजेशन के तहत हिंदी में एक साल, दो साल, तीन साल और चार चाल का कोर्स चलाए जा रहे.  इनके अलावा यहां पर हिंदी साहित्य और कल्चर पर आधारित एडवांस्ड कोर्स भी कराए जाते हैं. यहां पर छात्र हिंदी के बारे में जान सकते हैं.

कॉर्नेल विश्वविद्यालय (Cornell University) 
इस अमरीकी विश्वविद्यालय  में भी डिपार्टमेंट ऑफ एशियन स्टडीज के तहत हिंदी भाषा में तीन कोर्स चलाए जा रहे हैं. पहले लेवल का कोर्स शुरूआती कोर्स है जिसमें हिंदी का प्राथमिक ज्ञान दिया जाता है जबकि बाकी दो कोर्सेज एडवांस्ड लेवल के हैं. इतना ही नहीं यहां पर हिंदी में फेलोशिप प्रोग्राम भी चलाया जाते हैं. गजलों से लेकर फिल्मों तक दक्षिण भारतीय संस्कृति के बारे में जाना जा सकता है.

टोक्यो यूनिवर्सिटी (Tokyo University)
जापान में हिन्दी की अलख जगाने का श्रेय हिन्दी के जापानी शिक्षक अकियो हागा को जाता है. आपको जानकर हैरानगी होगी कि टोक्यो यूनिवर्सिटी में 1909 से हिन्दी पढ़ाई जा रही है. जापान में हिन्दी को लोकप्रिय करने में अकियो हागा ने अहम भूमिका निभाई है.

विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है हिंदी
आज भारत के छात्र विदेशों में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं तो विदेशी लोग भी हिंदी सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं. विदेशी धरती पर हिंदी की शिक्षा दी  जाती है. आज हिंदी विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है. विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंदी का दबदबा बढ़ा है. हिंदी भाषा को पूरे विश्व भर में सम्मान के नजरों से देखा जाता है. 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है, इस तरह से भारत में दो बार हिंदी दिवस मनाया जाता है. विश्व के बड़े-बड़े और नामी विश्वविद्यालयों में हिन्दी को प्रमुखता से पढ़ाया जाना हमारे देश और हिन्दी भाषा के लिए गर्व की बात है.

 

Hindi Diwas 2022 Wishes: अपनों को भेजें हिन्दी दिवस के शुभकामना संदेश, इन शायरियों के जरिए जताएं भाषा से प्रेम

 

Read More
{}{}