trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01499886
Home >>Uttar Pradesh

Heart Diseases in Winter : सर्दियों में दिल की धड़कन तेजी से बढ़ने घटने के पीछे क्या है राज,आपके लिए जानना जरूरी

Heart Diseases in Winter : सर्दी आते ही हृदय रोगों में बढ़ोतरी देखी जाती है, खासकर बुजुर्गों को हार्ट अटैक का खतरा काफी बढ़ जाता है. दिल की धड़कन तेजी से बढ़ने घटने के कारण आप भी जान लीजिए. 

Advertisement
heart disease
Stop
Amrish Kumar Trivedi|Updated: Dec 24, 2022, 08:43 PM IST

Heart Diseases in Winter : दिल की धड़कन तेजी से बढ़ना या घट जाना सामान्य बात नहीं है, सर्दियों के मौसम में ये समस्या और बढ़ जाती है. इसे हार्ट ऐरिथमा (Heart arrhythmia) कहते हैं, ये परेशानी तब होती है, जब इलेक्ट्रिक सिग्नल हार्ट बीट से तालमेल नहीं बिठा पाते. ऐसे में दिल की धड़कन या तो काफी तेज हो जाती है या एकदम कम. इसे नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में इस बीमारी के लक्षण और संकेतों को जानना पहचानना बेहद जरूरी है. हृदयरोग विशेषज्ञों का कहना है कि हार्टबीट में समय समय पर मेहनत के हिसाब से अंतर आना स्वाभाविक है, सोते समय हार्टबीट कम रहती है. 

क्या है मेडिकल फैक्टर
हृदय रोग विशेषज्ञ ने कहा कि एरिथमिया अगर हार्ट के ऊपरी चैंबर (Supraventricular arrhythmia) में हो रही या निचले चैंबर (Ventricular arrhythmia) में ये देखना महत्वपूर्ण होता है. जब दिल की धड़कन धीमी (slow heart rhythm) पड़ जाती है तो उस स्थिति को Bradyarrhythmia कहते हैं.  

दिल की धड़कन अनियमित होने के लक्षण (heart arrhythmia Sign)

1. छाती में फड़फड़ाहट
(Fluttering in chest)
2. हृदय तेजी से धड़कना 
(Faster heartbeat) 
3. हार्टबीट धीमी हो जाना
(Slow heartbeat) 

हार्ट डिसीज के लक्षण

छाती में दर्द (Chest pain)
सांस लेने में कमी (Shortness of breath)
घबराहट (anxiousness)
हर वक्त थकावट (Fatigue)
चक्कर आना (Dizziness)
असामान्य पसीना आना (Sweating)
हृदय की मांसपेशियां कमजोर पड़ना (heart muscle) 

अनियमित हृदयगति की वजहें

हृदयरोग विशेषज्ञों के अनुसार, अनियमित हृदय गति की कई वजहें हो सकती हैं. 
1. दिल की धमनी का रोग
(Coronary artery disease)
2. Irritable tissue in the heart (हृदय के ऊतकों में आनुवांशिक खराबी)
3. हाइपरटेंशन
(Hypertension)
4. हृदय की मांसपेशियों का कमजोर होना
(cardiomyopathy)
5. हार्ट वॉल्व डिसऑर्डर
(Heart Valve disorder)
6. परिवार में हृदय रोग का इतिहास
 (family heart attack history)
7. हार्ट सर्जरी (Heart surgery)
अन्य चिकित्सकीय परिस्थितियां

कार्डियोलॉजिस्ट (cardiologist) अक्सर ईसीजी या ईकेजी (ECG or EKG)के जरिये तय करते हैं कि हृदय गति असामान्य होने के क्या कारण हैं.

क्या है इलाज

असामान्य हृदय गति की बीमारी के उपचार में कार्डियोलॉजिस्ट कई दवाएं देते हैं, लेकिन लाइफस्टाइल में बदलाव लाना इसमें सबसे आवश्यक होता है. समय पर खाना-पीना, एक्सरसाइज जैसे कामों से समय रहते इससे निपटा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें-- 

ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं ऑलिव ऑयल फेस पैक, तारा सुतारिया की तरह दमकेगा चेहरा

प्याज के छिलकों में हैं सौन्दर्य के राज,ऐसे यूज करें,Yami Gautam की तरह चमकेगी स्किन

 

WATCH: ऐसे 5 खाद्य पदार्थ जो आंतों को रखते हैं स्वस्थ, सर्दियों की बीमारियों को रखते हैं दूर

Read More
{}{}