trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01586829
Home >>Uttar Pradesh

3 मार्च को रंगभरनी एकादशी मेले का होगा आयोजन, जमकर उड़ेगा गुलाल, इस बार ये आकर्षण का केंद्र

3 मार्च को रंगभरनी एकादशी मेले का आयोजन होगा. इस मेले में जमकर गुलाल उड़ेगा. मुरादाबाद की अघोरी बाबा झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.

Advertisement
3 मार्च को रंगभरनी एकादशी मेले का होगा आयोजन, जमकर उड़ेगा गुलाल, इस बार ये आकर्षण का केंद्र
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Feb 26, 2023, 05:51 AM IST

रंगभरनी एकादशी मेले की शुरूआत तीन मार्च से हो रही है. ये सिकंदराराऊ का प्रमुख मेला माना जाता है जो तीन मार्च से शुरू हो रहा है. इस मेले में मुरादाबाद की अघोरी बाबा झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र मानी जा रही है.

गभरनी एकादशी मेले को लेकर हाथरस में सिकंदराराऊ पूर्व सभासद अभिषेक वार्ष्णेय के प्रतिष्ठान पर बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें इस बात का निर्णय लिया गया कि मेला तीन मार्च को निकाला  जाएगा. इतना ही नहीं ढोल-नगाड़ों, ऊंटों के काफिले के साथ झांकियां भी मेले में निकाली जाएंगी.

पूर्व सभासद अभिषेक वार्ष्णेय ने का कहना है कि  इस मेले में मुरादाबाद की अघोरी बाबा झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी. साथ ही  गुलाल और फूलों की बारिश की जाएगी. डीजे के साथ दर्जनों झांकियां निकाली जाएगी. मेले के आयोजक मेले की तैयारियों को लेकर जुट गए हैं. इस बैठक में सूरज वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, प्रवीण वार्ष्णेय, पारस गुप्ता, मुकुल गुप्ता के साथ अन्य लोग मौजूद रहे.

Read More
{}{}