trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01513772
Home >>Uttar Pradesh

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में भी दिल्ली कंझावला जैसी घटना, कार सवार युवकों ने तीन छात्राओं को मारी टक्कर, कोमा में इंजीनियरिंग की छात्रा

ग्रेटर नोएडा में हुई इस घटना ने दिल्ली जैसी घटना को फिर से तरोताजा कर दिया है...मालूम हो कि कार सवारों ने 31 दिसंबर की रात को दिल्ली में भी एक छात्रा को ऐसे ही टक्कर मार दी थी. तीन छात्राओं को कार सवार ने ऐसी टक्कर मारी की एक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है...

Advertisement
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में भी दिल्ली कंझावला जैसी घटना, कार सवार युवकों ने तीन छात्राओं को मारी टक्कर, कोमा में इंजीनियरिंग की छात्रा
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jan 04, 2023, 12:25 PM IST

ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में कार सवार युवकों ने बस स्टॉप पर खड़ी 3 छात्राओं को गाड़ी से टक्कर मार फरार हो गए.  इस हादसे में बीटेक फाईनल ईयर (btech final year) की एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है.  घायल छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोट आई हैं. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.  चोट के कारण वह कोमा (Coma) में चली गई.  वहां उसे आईसीयू में रखा गया है.  

छात्रा मूल रूप से बिहार (Bihar) की रहने वाली है. उसका नाम स्वाति कुमारी है. उसके माता-पिता की आर्थिक स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है.  वह ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-1 इलाके में रहती है. स्वाति के परिजन चंदा मांगकर इलाज करा रहे हैं. वहीं इस हादसे में अन्य दो छात्राओं को भी गंभीर चोट आई है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस कार सवार युवकों की तलाश में लग गई है. 

Kaushambi: कौशांबी में हुई दिल्ली के कंझावला जैसी दिल दहलाने वाली वारदात, कार सवारों ने लड़की को 200 मीटर तक घसीटा

यहां की है घटना
ये हादसा 31 दिसंबर का बताया जा रहा है. छात्राएं अल्फा 2 बस स्टॉप के पास खड़ी थी. कार सवार ने तीनों छात्राओं को टक्कर मारी और फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल हुई छात्रा का नाम स्वाति कुमारी है जो कि बीटेक फाइनल ईयर की स्टूडेंट है. फिलहाल वह वेंटीलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. दोनों अन्य स्टूडेंट्स को भी चोटें आई हैं. ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 में FIR दर्ज कर ली गई है लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं. 

पुलिस कार सवारों की खोजबीन में जुटी
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद कार सवारों की खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस को अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक न्यू ईयर पार्टी मना रहे कार सवारों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Lucknow: छोटे जिलों में भी मिलेगा कैंसर, डायबिटीज और दिल की बीमारियों का इलाज, घर-घर की जाएगी स्क्रीनिंग

Prayagaraj: नाबालिग के अश्लील वीडियो को चाइल्ड पोर्न ग्रुप में अपलोड कर करता था कमाई, आरोपी को जमानत देने से HC का इंकार

Read More
{}{}