trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01305323
Home >>UP/UK-Jokes

Jokes: गप्पू को शादी के बाद हुआ परम सत्य का ज्ञान, जानकर हो जाएंगे लोटपोट

मजेदार चुटकुले: हम अपने रीडर्स के लिए रोजाना मजेदार चुटकुले लेकर आते हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. पढ़ें आज के वायरल जोक्स

Advertisement
फाइल फोटो.
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 12, 2022, 03:28 PM IST

Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट की माने, तो हंसते-खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. हंसने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट...

1. मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था
कि चल रहा है या नहीं...

2. पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? 
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा।
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में....

3. पप्पू -गप्पू यार पता हैं तुमको शादी के बाद मुझे परम सत्य का ज्ञान हुआ
गप्पू- कौन का सत्य
पप्पू- मुझे शादी के बाद समझ आया कि झाड़ू मारते हुए आगे जाना पड़ता है और पोछा मारते हुए पीछे...

4. संता मोबइल कंपनी में इंटरव्यू देने गया
पहले सवाल पर ही उसे भगा दिया गया...
सवाल - सबसे मशहूर नेटवर्क कौन सा है?
संता - कार्टून नेटवर्क 

5. डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं......
आपकी फ्री में खोद दूंगा. 
डॉक्टर बेहोश....

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

Janmashtami 2022 Puja Tithi : 18 या 19 अगस्त, जानें कब है जन्माष्टमी, और क्या है पूजा विधि और व्रत खोलने का सही समय

Read More
{}{}