trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01446141
Home >>Uttar Pradesh

Firozabad : 'बीयर' की तलाश करते-करते थाने पहुंची महानिदेशक की पत्‍नी, काटा हंगामा, जानें पूरा मामला

फिरोजाबाद में बचत योजना के महानिदेशक की पत्‍नी का आरोप पुलिस ऑनलाइन शिकायत के बाद भी नहीं कर रही कार्रवाई. 

Advertisement
 Firozabad : 'बीयर' की तलाश करते-करते थाने पहुंची महानिदेशक की पत्‍नी, काटा हंगामा, जानें पूरा मामला
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Nov 17, 2022, 09:57 PM IST

प्रेमेंद्र कुमार/फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद में बचत योजना के महानिदेशक (आगरा मंडल) का एक पालतू कुत्‍ता खो गया. करीब 3 हफ्ते बाद भी कुत्‍ते का कोई सुराग न मिलने पर महानिदेशक बचत (आगरा मंडल) की पत्‍नी ने पुलिस से शिकायत की है. कुत्‍ता गायब होने की यह घटना चर्चित हो रही है. 

आगरा में महानिदेशक पद पर तैनात हैं पति 
दरअसल, शिकोहाबाद ब्‍लॉक के पास अयोध्‍या नगर निवासी ममता शुक्‍ला गुरुवार को कोतवाली पहुंची. ममता ने बताया कि वह यहां किराये पर रहती हैं. उनके पति प्रभात शुक्‍ता आगरा में महानिदेशक बचत (आगरा मंडल) के पद पर तैनात हैं. उनके पास दो कुत्‍ते थे. इसमें एक का नाम बीयर और दूसरे का नाम डॉलर था. दीपावली पर वह घर गई थीं. ऐसे में जाने से पहले उन्‍होंने अपने बीयर और डॉलर को ब्‍लॉक के चौकीदार को सुपुर्द करके गई थीं. 

6 नवंबर को दर्ज कराई थी शिकायत 
ममता ने बताया कि जब वह घर वापस आईं तो देखा कि 6 साल का बीयर गायब था. इस पर उन्‍होंने चौकीदार से पूछताछ की तो पता चला कि बीयर पिछले काफी दिनों से गायब है. इसके बाद घबराई ममता ने 6 नवंबर को ऑनलाइन एफआईआर कराई. इतना ही नहीं ममता पुलिस को फोन कर बीयर के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. ममता का आरोप है कि 3 हफ्ते होने वाले हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. 

बीयर का तलाश करने वाले को देंगी पुरस्‍कार 
ममता का कहना है कि बीयर के न मिलने से वह मेंटली परेशान हो रही हैं. कोतवाली का चक्‍कर लगा रही हैं लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. हैरान परेशान ममता अब उनके बीयर को ढूंढ़ने वालों को ईनाम तक देने को तैयार हैं. ममता का कहना है कि बीयर को ढूंढ़ कर लाने वाले को वह 5 हजार का पुरस्‍कार भी देंगी. वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह बीयर को तलाश रहे हें. 

Read More
{}{}