trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01674870
Home >>Uttar Pradesh

Face Wrinkle Treatment: इन गलतियों को करने से चेहरे की चमक हो जाएगी गायब, ये सब करने से आ जाएंगी झुर्रियां

सुबह उठकर जब आईने में अपना चेहरा देखे तो उसको मुरझाया हुआ और झुर्रियों वाला चेहरा दिखाई दे. यकीनन आप तो ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे. आज कल की दौड़ती- भागती दुनिया में 20 से 25 साल उम्र वालों के चहरे मुरझा जाते हैं. हम दिनभर में कई ऐसे काम करते हैं जिनको करने से हमारा चेहरा खराब हो जाता है. यहां आपको इन्हीं आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement
(File Photo)
Stop
Zee News Desk|Updated: Apr 30, 2023, 06:56 PM IST

Face Wrinkle Treatment: यह तो स्वभाविक है कि समय के साथ हमारी उम्र बढ़ती है और ऐसे में चेहरे पर काफी बदलाव होते हैं. लेकिन अगर समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां आने लगे तो यह आपके चेहरे की रौनक छीन लेता है. दुनिया में कोई नहीं चाहता कि वह सुबह उठकर जब आईने में अपना चेहरा देखे तो उसको मुरझाया हुआ और झुर्रियों वाला चेहरा दिखाई दे. यकीनन आप तो ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेंगे. आज कल की दौड़ती- भागती दुनिया में 20 से 25 साल उम्र वालों के चहरे मुरझा जाते हैं. हम दिनभर में कई ऐसे काम करते हैं जिनको करने से हमारा चेहरा खराब हो जाता है. यहां आपको इन्हीं आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

नीचे लिखी गई बातों को अपने जीवन में शामिल करें और पाएं शानदार दमकता चेहरा. 

Read This

Delhi: मेट्रों में ओरल सेक्स और हस्तमैथुन का वीडियो वायरल, दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज

  1. खाने में ज्यादा नमक का इस्तेमाल आपकी स्किन को ड्राई करके उसकी नमी खत्म कर देता है, इससे चेहरा बहुत रूखा नज़र आता है.
  2. गरम पानी से चेहरा धोने से चेहरा मुलायम नहीं रह जाता, सर्दियों में भी केवल हल्के गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए. 
  3. पेट के बल सोने से आपका चेहरे तकिये पर ही रहता है जिसके कारण चेहरे पर 30 साल की उम्र में ही झुर्रियां पड़ने लगती हैं. 
  4. मीठा ज्यादा खाने से आपकी स्किन सैगी होकर लटकने लगती है. आपको टोडी के नीचे आपका चेहरा लटकता हुआ दिखने लगेगा
  5. नए नए प्रोडक्ट आजमाने से बचें,. सोच समझकर ही किसी भी फेसवाश या क्रीम को चुनें 
  6. रात को बिना चेहरा धोये सोने से पिम्पल्स तो होते ही हैं. चेहरे की रंगत भी खो जाती है.
  7. पेट के बल सोने से आपका चेहरा तकिये पर ही रहता है जिसके कारण चेहरे पर 30 साल की उम्र में ही झुर्रियां पड़ने लगती हैं.
Read More
{}{}