trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01408690
Home >>Uttar Pradesh

Diwali 2022: दिवाली पर मां लक्ष्मी विराजें आपके द्वार, जानें आज किस शुभ मुहूर्त में होगा लक्ष्मी-गणेश का पूजन

Diwali Puja 2022:  इस दिन भगवान राम असुरों का संहार करके अयोध्या लौटे थे,जिनका दीपोत्सव करके स्वागत किया गया था.  दिवाली का दिन लक्ष्मी के स्वागत करने का दिन है, हम चारों ओर प्रकाश फैलाकर सकारात्मकता के साथ महालक्ष्मी से समृद्धि और सम्पन्नता मांगते हैं.

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: Oct 24, 2022, 08:24 AM IST

 

Diwali Puja 2022: हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष के अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है. दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी की विधि पूर्वक पूजा करने से सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है.  इस साल दिवाली 24 अक्टूबर, सोमवार को है.जानें दिवाली के दिन गणेश-लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त, विधि व भोग-

इस दिन भगवान राम असुरों का संहार करके अयोध्या लौटे थे,जिनका दीपोत्सव करके स्वागत किया गया था.  दिवाली का दिन लक्ष्मी के स्वागत करने का दिन है,हम चारों ओर प्रकाश फैलाकर सकारात्मकता के साथ महालक्ष्मी से समृद्धि और सम्पन्नता मांगते हैं. इसमें अंधकार को दूर कर प्रकाश किया जाता है,इसी तरह हमें अपने अन्दर के विकारों के अन्धकार को मिटाकर अनुशासन,प्रेम,सत्य और सदाचार रूपी प्रकाश से स्वयं को प्रकाशित करना चाहिए.

दिवाली पूजा का शुभ -मुहूर्त
इस साल अमावस्या तिथि 24 और 25 अक्टूबर दोनों दिन ही है. लेकिन 25 अक्टूबर को अमावस्या प्रदोष काल से पहले ही समाप्त हो जाएगी. इसलिए दीपावली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी. 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट पर अमावस्या शुरू होगी जो मंगलवार शाम को 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी.  24 अक्टूबर को दिवाली का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 54 मिनट से रात 8 बजकर 16 मिनट तक है.

Govardhan Puja 2022: गोवर्धन परिक्रमा करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, बिगड़ जाएंगे बनते काम

दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त
24 अक्तूबर सायं 06:53 से रात 08:16 तक

अभिजीत मुहूर्त
24 अक्तूबर पर 11:19 से दोपहर 12:05 तक

विजय मुहूर्त
24 अक्टूबर दोपहर 01:36 से 02:21 तक

लक्ष्मी पूजन की अवधि
1 घंटा 21 मिनट

प्रदोष काल 
शाम 05:42 से रात 08:16 मिनट तक

वृषभ काल
शाम 06: 54 से रात 08: 50 मिनट तक

दिवाली लक्ष्मी पूजा महानिशीथ काल मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त्त - रात 11: 40 से 12: 31 मिनट तक

दिवाली शुभ चौघड़िया मुहूर्त 2022
सायंकाल मुहूर्त्त (अमृत,चर)-17:29 से 19:18 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त्त (लाभ)-22:29 से 24:05 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त्त (शुभ,अमृत,चर )- 25:41 से 30:27 मिनट तक
अवधि -50 मिनट तक

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Festive makeup look: पार्लर जाने के लिए नहीं है टाइम, इस दिवाली घर पर मिनटों में हो जाएं रेडी, मिलेगा परफेक्ट लुक

Annakut 2022: जानें क्‍या है अन्‍नकूट, भगवान श्रीकृष्ण को क्यों लगाया जाता है इसका भोग, जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा?

 

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"1408253","source":"Bureau","author":"","title":"धन-समृद्धि के लिए महालक्ष्मी और कुबेर को प्रसन्न करने के लिए संपूर्ण पूजा विधि","timestamp":"2022-10-23 20:25:25","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Dipawali Lakshmi Pujan Vidhi: मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी स्वर्गलोक से पृथ्वीलोक घर-घर विचरण करने आती हैं, जिसके पूजा पाठ और साफ सफाई से प्रसन्न होती हैं उसे धन धान्य से मालामाल कर देती हैं. इसलिए दिवाली के दिन विधि विधान और पूरी श्रद्धा से की गई पूजा अर्चना का बहुत महत्व है. तो आपको बताते हैं कि मां लक्ष्मी की पूजा की सही विधि क्या है.

\n","playTime":"PT3M23S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2310ZUP_DIWALI_PUJA_VIDHI_PRUP.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/diwali-2022-date-shubh-muhurt-puja-vidhi-to-please-lakshmi-kuber-for-wealth-prosperity-prup/1408253","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2022/10/23/1385915-diwali-puja-vidhi.jpg?itok=39O9gYTz","section_url":""}
{}