trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01451629
Home >>Uttar Pradesh

निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी ने गाजियाबाद को दी 900 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, देखें कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स हैं शामिल

cm yogi ghaziabad tour; सीएंम योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को गाजियाबाद के दौरे पर थे. यहां वह प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सम्मिलित होंगे. साथ ही जिले को करीब 906 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का गिफ्ट भी दिया

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Nov 22, 2022, 05:08 PM IST

गाजियाबाद: यूपी में निकाय चुनाव नजदीक हैं, इससे पहले सीएंम योगी आदित्यनाथ 22 नवंबर को गाजियाबाद के दौरे पर पहुंचे. उन्होंने जिले को करीब 906 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का गिफ्ट दिया. इसमें 510 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और करीब 396 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास उन्होंने किया. यहां वह प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सम्मिलित होंगे. नगर निकाय चुनाव के पहले मुख्यमंत्री जिलों का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं. वो मंगलवार को नई दिल्ली में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के कार्यक्रम में शामिल हुए.

सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर जीडीए के अधिकारियों की भी डयूटी लगाई गई है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. 

यूपी निकाय चुनाव से पहले सीएम योगी के जिले में दौरे को लेकर विपक्ष ने कटाक्ष किया है. विपक्ष का कहना है कि निकाय चुनाव से पहले जिले में वोटरों को रिझाने के लिए शिलान्यास और लोकार्पण किए जा रहे हैं. जो प्रोजेक्ट पहले से बनकर तैयार हैं, और जनता द्वारा उनका उपयोग किया जा रहा है, लेकिन ऐसे प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कर गुमराह करने का काम किया जा रहा है.  जिले में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है.

इन प्रोजेक्ट्स का होगा शिलान्यास
58 पाइप पेयजल योजना- 114.22 करोड़ रुपये
लोनी सीवरेज योजना-66.35 करोड़ रुपये
मुरादनगर पुर्नगठन पेयजल योजना-56.63 करोड़ रुपये
ड्रग वेयर हाउस-9.62 करोड़ रुपये
खोड़ा थाने का निर्माण-8.85 करोड़ रुपये
पूर्वांचल भवन का निर्माण-3.04 करोड़ रुपये
उत्तंराचल भवन का निर्माण -2.91 करोड़ रुपये
इंदिरापुरम शक्ति खंड-4 में हरित शवदाह गृह का निर्माण-42 लाख रुपये
10 परिवार कल्याण उपकेंद्र-3.04 करोड़ रुपये
20 शैयायुक्त वार्डों का निर्माण-1.29 करोड़ रुपये

इन प्रोजेक्ट्स का होगा लोकार्पण
मोदीनगर सीवरेज योजना फेस-2 -191.54 करोड़ रुपये
धोबीघाट आरओबी-110 करोड़ रुपये
जीएसटी का रीजनल ट्रेनिंग सेंटर मोहननगर -37.20 करोड़ रुपये
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और नाले का निर्माण 31.58 करोड़ रुपये
हिंडन पुल-20 करोड़ रुपये
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर बम्हेटा-4.29 करोड़ रुपये
कृषि विज्ञान केंद्र तलहेटा -1.58 करोड़ रुपये
4 आरसीसी नाले डासना देहात-9.96 करोड़ रुपये
जिला पंचायत के विभिन्न निर्माण कार्य-11.32 करोड़ रुपये
वृहद गो संरक्षण केंद्र मीरपुर हिंदू-1.20 करोड़ रुपये

देखें सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम 
सुबह 10.25 बजे-प्रस्थान, अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ से
11.15 बजे-आगमन,हिंडन एयरपोर्ट, गाज़ियाबाद
11.55 बजे-आगमन,सुषमा स्वराज भवन,चाणक्यपुरी, दिल्ली
12 से 2 बजे तक- प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कर्टेन रेजर के सम्बंध में बैठक-सुषमा स्वराज भवन,चाणक्यपुरी,दिल्ली
2.10 बजे-आगमन,सफदरजंग एयरपोर्ट, दिल्ली(प्रस्थान)
2.35 बजे-आगमन,हेलीपैड, गौतमबुद्ध वि.वि.,ग्रेटर नोएडा
3 से 4.30 बजे तक- UNESCO-INDIA-AFRICA HACKATHAN (UIA)- GB UNI. GR.NO.
4.35 बजे-प्रस्थान, हेलीपैड, गौतमबुद्ध वि.वि.
4.50 बजे- आगमन, हेलीपैड, पुलिस लाईन, गाज़ियाबाद
5 बजे से 6.30 तक- प्रबुद्ध जन सम्मेलन/विकास परियोजनाओं  का लोकार्पण/शिलान्यास-रामलीला मैदान,कविनगर गाज़ियाबाद
6.30 से 6.45 तक- जनप्रतिनिधियों से भेंट वार्ता
6.45 बजे-प्रस्थान, रामलीला मैदान,गाज़ियाबाद से
7.05 बजे-प्रस्थान, हिंडन एयरपोर्ट, गाज़ियाबाद से
8 बजे-आगमन,अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ

Read More
{}{}