Home >>Uttar Pradesh

Meerut Kanwar Yatra: जब सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए फूल, शिवभक्तों ने लगाया जयकारा

Meerut CM Visit : शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में हजारों की तादात में उपस्थित शिवभक्तों पर दोनों हाथों से पुष्प बरसाए. सीएम को अपने बीच पाकर कांवड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था.

Advertisement
Meerut Kanwar Yatra: जब सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर बरसाए फूल, शिवभक्तों ने लगाया जयकारा
Stop
Arvind Kumar |Updated: Jul 14, 2023, 05:55 PM IST

अजीत सिंह/मेरठ : दिल्ली-मेरठ हाइवे पर शुक्रवार को कांवड़ यात्रा पर निकले शिवभक्त सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने बीच पाकर दंग रह गए. यहां खुद सीएम योगी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए. सीएम के लिए यहां पर विशेष मंच बनाया गया था, जिस पर खड़े होकर उन्होंने पुष्प वर्षा की. सीएम को अपने बीच पाकर कांवड़ियों का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच गया. बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए उन्होंने भी सीएम योगी का अभिनंदन किया. 

इस बीच शिवभक्तों की ओर से योगी-योगी, हर-हर महादेव और जय भोले का उद्घोष किया. सीएम योगी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी उपस्थित रहे. 
वाराणसी में भी ऐसा ही नजारा
हेलीकॉप्टर से प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने आसमान से कांवड़ियों पर फूल बरसाए. मेरठ से बरनावा तक कांवड़ियों पर फूल वर्षा की गई. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद लगातार हर साल कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाते हैं. कुछ दिन पहले वाराणसी में भी अफसरों ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की थी.

पहले किया हवाई सर्वे

मेरठ पुलिस लाइन से कमिश्नर, डीएम समेत अन्य बड़े अधिकारियों ने हेलिकाप्टर से उड़ान भरी. हेलीकॉप्टर से पूरे जिले और जनपद की सीमाओं में कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया गया. इसके बाद पुष्पवर्षा हुई. डीएम और एसएसपी ने मेरठ जिले में कांवड़ियों का स्वागत हेलिकॉप्टर से फूल बरसा कर किया. पुलिस लाइन, बेगमपुल, सिवाया टोल, मटौर, सकौती, दादरी, खतौली, सलावा, नानू पुल, पूठखास पुल, जानी पुल, निवाड़ी, मोहिद्दीनपुर, परतापुर इंटरचेज, सुभारती, कंकरखेड़ा फ्लाईओवर होते हुए औघड़नाथ मंदिर पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए. इसके बाद बागपत में पुलिस लाइन से रेलवे क्रासिंग, बरनावा पुलिस चौकी, गल्हैता गांव ओर पुरामहादेव मंदिर में पुष्पवर्षा हुई.

Kanwar Yatra 2023: सीएम योगी ने कांवड़ियों का किया ऐसा अभिनंदन, वीडियो देख हर कोई कर रहा तारीफ

{}{}