trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01421984
Home >>Uttar Pradesh

Chandauli : यूपी-बिहार सीमा पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 1 करोड़ का जुर्माना वसूला गया

शासन के आदेश के बाद जिलाधिकारी ईशा दुहन ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान. इस दौरान एक करोड़ से ज्‍यादा का जुर्माना वसूला गया. 

Advertisement
Chandauli : यूपी-बिहार सीमा पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 1 करोड़ का जुर्माना वसूला गया
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Nov 02, 2022, 03:49 PM IST

चंदौली : चंदौली, शैली विहार सीमा पर स्थित होने के कारण यहां बिहार की ओर से नेशनल हाईवे दो के जरिए ओवरलोड वाहन बड़ी संख्‍या में दाखिल करते हैं. इस कारण नेशनल हाईवे दो के साथ-साथ स्टेट हाईवे भी बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो रहा है. शासनादेश के बाद जिलाधिकारी ईशा दुहन ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. 

डीएम के निर्देश पर बनाई गई संयुक्‍त टीम 
डीएम के निर्देश के बाद खनन विभाग, परिवहन विभाग और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई. टीम की ओर से 21 अक्टूबर से 01 नवंबर तक नेशनल हाईवे दो पर सदर कोतवाली के नवीन मंडी के पास अभियान चलाया गया. इसमें 43 ओवरलोड ट्रक और एक ओवरलोड डंपर को टीम ने पकड़ा. इस दौरान कुल 44 ओवरलोड वाहनों से खनन और परिवहन का मिलाकर एक करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया.

GST विभाग अलग से वसूलेगा जुर्माना 
वहीं जीएसटी विभाग इन पकड़े गए वाहनों से अलग से जुर्माना वसूलेगा. इस संबंध में अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि डीएम के आदेश पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ  अभियान चलाया गया. इसमें 43 ट्रक और एक डंपर को पकड़ा गया. इनके खिलाफ कार्रवाई की गई. अभी जीएसटी विभाग अलग से जुर्माना वसूलेगा.  

समय-समय पर चलाया जाएगा अभियान 
अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा. ओवरलोड वाहनों के प्रवेश से शहर में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. सर्दियों में कोहरे के चलते दिखाई कम देता है. ऐसे में कई बार ओवर स्‍पीड से दुर्घटनाएं हो जाती हैं. अभियान के तहत जगह-जगह साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे. 

Read More
{}{}