Home >>Uttar Pradesh

Balrampur: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा खालिस्तान की ओर बढ़ रहा पहलवान आंदोलन, बजरंग पुनिया पर किया पलटवार

Balrampur: बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बजरंग पुनिया के बयान पर बीजेपी सांसद ने न सिर्फ पलटवार किया है बल्कि पूरे आंदोलन के खालिस्तान कनेक्शन की ओर इशारा किया है.

Advertisement
Balrampur: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा खालिस्तान की ओर बढ़ रहा पहलवान आंदोलन, बजरंग पुनिया पर किया पलटवार
Stop
Zee Media Bureau|Updated: May 26, 2023, 08:31 PM IST

बलरामपुर : भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आंदोलन कर रहे पहलवानों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ''पहलवानो का आंदोलन खालिस्तान की ओर बढ़ रहा है. बृजभूषम शरम सिंह ने कहा कि ''सिर काटने की भाषा बजरंग पुनिया बोल रहे हैं. इनके आंदोलन में पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ नारे लग रहे हैं,जो भाषा थी कि सिर काटना भी जानते है. यह बजरंग पुनिया की भाषा नहीं है, ये किसका सिर काटना चाहते है. क्या सिर कटने की भाषा का समर्थन किसान नेता करेंगे. क्या इसका समर्थन किसान नेता करेंगे. क्या इसका समर्थन आम आदमी पार्टी करेगी. यह किसकी भाषा है. यह धीरे-धीरे पंजाब की तरफ बढ़ रहे हैं. दिल्ली से शुरू किए थे यह टोल पकड़कर धीरे-धीरे पंजाब जा रहे हैं. पंजाब जाने के बाद यह खालिस्तान पहुंचता है. कनाडा पहुंचता है. '' उन्होंने कहा कि इनका कुश्ती के प्रति आंदोलन नहीं है. यह दलदल में फंस चुके हैं और दलदल में फंसते जा रहे हैं. यह आंदोलन बिल्कुल राष्ट्र द्रोहियों के हाथ में है.''

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवान विनेश फोगाट को मंथरा बताया है. उन्होंने कहा ''रामायण में जैसे मंथरा ने कुछ रोल प्ले किया था, कैकेयी ने रोल प्ले किया था, वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा बनकर आई हैं.'' सिंह ने कहा पहली बार हजारों पहलवान थे, इस बार तीन पति-तीन पत्नी हैं और सातवां कोई नहीं है. जैसे आज हम मंथरा को धन्यवाद देते हैं, कैकेयी को धन्यवाद देते हैं वैसे हम कुछ दिन बाद विनेश फोगाट को भी धन्यवाद देंगे. 

यह भी पढ़ें: Meerut: ओवैसी के पार्षदों ने वंदेमातरम से क्यों बनाई दूरी, मेरठ में शपथ ग्रहण समारोह हंगामा

जनचेतना रैली को लेकर क्या बोले
कथित यौन शोषण को लेकर विवादों में घिरे सांसद बृजभूषण सिंह ने जनचेतना महा रैली को लेकर कहा कि ''संतों के आह्वान पर जन चेतना महारैली बुलाई है. अयोध्या के साथ साथ देश के भी सन्त रहेंगे. हम लोग उसके पीछे खड़े हैं. अयोध्या प्राचीनतम राजधानी है. विश्व की और देश की और इस देश के संतो का एक सम्मेलन हो रहा है विचार विमर्श कह लीजिए एक सम्मेलन हो रहा है. 11 लाख लोगों का हमने आह्वान किया है इसी के क्रम में हम आज यहां आए थे. उस दिन केवल संत बोलेंगे पूरा देश सुनेगा.''

WATCH: खेलो इंडिया गेम्स समारोह में कैलाश खेर के साथ हुआ कुछ ऐसा, सरेआम मैनेजमेंट की लगा दी क्लास

{}{}