trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02085195
Home >>Uttar Pradesh

पूर्वांचल को मिला बड़ा तोहफा, शिवगंगा की तरह वाराणसी जैसे बड़े शहरों को जोड़ेगी ये सुपरफास्ट एक्सप्रेस

Ballia News : बलिया और गाजीपुर के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है. मुंबई को इन शहरों को जोड़ने के लिए बनारस नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन बलिया से चलेगी. आइए जानते हैं इस ट्रेन का स्टॉपेज कहां-कहां होगा.

Advertisement
पूर्वांचल को मिला बड़ा तोहफा, शिवगंगा की तरह वाराणसी जैसे बड़े शहरों को जोड़ेगी ये सुपरफास्ट एक्सप्रेस
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jan 29, 2024, 10:39 PM IST

बलिया : यूपी के बलिया और गाजीपुर के लोगों को रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. बनारस नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस हफ्ते में दो दिन बलिया से चलेगी. 30 जनवरी से ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त बलिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक ''गाड़ी संख्या 12581 सुपरफास्ट मंगलवार और बुधवार को बलिया से शाम 7.30 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 8.33 बजे, औड़िहार से 9.17 बजे, वाराणसी जंक्शन कैंट से 10.30 बजे, बनारस से 11.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 9.45 बजे देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी.''

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या-12582 नई दिल्ली-बलिया एक्सप्रेस 30 जनवरी से मंगलवार और सोमवार को नई दिल्ली से रात 10.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन बनारस से सुबह 10.30 बजे, कैंट से 10.45 बजे, औड़िहार से 11.27 बजे, गाजीपुर सिटी से 12.15 बजे छूटकर 13.35 बजे बलिया पहुंचेगी. सीपीआरओ ने बताया कि ''एक जून से बलिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस का नम्बर 22581 और 22582 होगा जबकि बनारस से चलने पर नम्बर पूर्ववत रहेगा.'' 

यह भी पढ़ें: इजराइल में मिलेगी यूपी के युवाओं को नौकरी, बेहतरीन सैलरी के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं

पिछले महीने ही बलिया को कामायनी एक्सप्रेस के रूप में एक बड़ी सौगात मिली थी. इससे बलिया और मुंबई के बीच सफर करने वालों को सुविधा होगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली जाने के लिए भी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इस बीच बलिया स्टेशन के चारों तरफ दीवार का निर्माण हो चुका है. खाली जगह पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने के बारे में विचार किया जा रहा है, जिसमे मोटे अनाज से बने सामान बिके.

 

Read More
{}{}