trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01707920
Home >>Uttar Pradesh

UPSC Result 2023: आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला आईएएस में चयनित, यूपीएससी में पाई 18वीं रैंक

UPSC Results 2023: आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला आईएएस में चयनित, यूपीएससी में पाई 18वीं रैंक

Advertisement
UPSC Results 2023
Stop
Amrish Kumar Trivedi|Updated: May 23, 2023, 04:33 PM IST

UPSC Results 2023: उत्तर प्रदेश से आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला आईएएस में चयनित हुए हैं. उन्होंने यूपीएससी में 18वीं रैंक पाई है. संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नतीजे  देख सकते हैं. लोकसेवा आयोग ने टॉपर्स की ये लिस्ट जारी की है. संघ लोक सेवा आयोग रिजल्ट के टॉप टेन में शामिल बरेली की स्मृति मिश्रा ने भी प्रदेश का नाम रोशन किया है. 

टॉपर्स की टॉप टेन लिस्ट में 6 महिलाएं और 4 पुरुष हैं. सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने पहली पायदान हासिल की. गरिमा लोहिया ने दूसरा, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा भी लिस्ट में शामिल रही हैं. फाइनल नतीजों में 933 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इसमें 345 सामान्य, 99 EWS, 263 अन्य पिछड़ा वर्ग, 154 SC, 72 ST अभ्यर्थी हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सितम्बर 2022 में सिविल सेवा परीक्षा लिखित परीक्षा का आयोजन कराया था.  जनवरी से मई 2023 के बीच पर्सनॉलिटी टेस्ट संबंधित इंटरव्यू आयोजित कराए गए.

Civil Services Results 2022 

Read More
{}{}