trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01633298
Home >>Uttar Pradesh

Avatar 2 OTT platform and Rent: इन ओटीटी पर रिलीज हुई अवतार 2, देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Avatar 2 OTT platform and Rent:  'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water)' अब ओटीटी पर धमाल मचाने की तैयारी में है. अब आप ओटीटी पर इसका मजा ले पाएंगे. जानिए इसे कहां देखा जा सकता है.  

Advertisement
Avatar 2 OTT platform and Rent: इन ओटीटी पर रिलीज हुई अवतार 2, देखने के लिए देने होंगे इतने पैसे
Stop
Shailjakant Mishra|Updated: Mar 30, 2023, 11:13 PM IST

Avatar 2 OTT platform and Rent: थियेटर्स में धमाल मचाने के बाद ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water)' अब ओटीटी पर धमाल मचाने की तैयारी में है. 28 मार्च से फिल्म कई अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रेंट पर उपलब्ध है, जो दर्शक इसे थियेटर्स में नहीं देख पाए थे, वह ओटीटी पर इसका मजा ले पाएंगे. जानिए इसे कहां देखा जा सकता है.  

 

कहां देख पाएंगे फिल्म (Avatar 2 OTT Platform)
डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) के निर्देशन में बनी यह फिल्म थियेटर्स में 16 दिसंबर 2022 को ही रिलीज हो चुकी है. साइंस फिक्शन फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. मूवी ने विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड 2023 अपने नाम किया है. ऑस्कर विजेता फिल्म अब प्राइम वीडियो, ऐप्पल टीवी और माइक्रोसॉफ्ट समेत विभिन्न स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और वीडियो-ऑन-डिमांड रेंट पर उपलब्ध है. 

मूवी देखने के लिए देना होगा कितना रेंट (Avatar 2 OTT Platform Rent price)
अमेजन प्राइम पर इस फिल्म को 19.99 डॉलर में रेंट पर देखा जा सकता है. इसके अलावा गूगल प्ले पर आप 690 रुपये में अवतार 2 को रेंट पर या खरीद सकते हैं. अगर आपने मूवी का पहला सीजन नहीं देखा है तो डिज्नी + हॉटस्टार पर जाकर इसका पहला सीजन देख सकते हैं, जो साल 2009 में रिलीज हुई थी. 

बॉक्स ऑफिस पर हुई थी सुपरहिट
'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water) ने धमाल मचाते हुए रिकॉर्ड कमाई की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 250 मिलियन डॉलर की मोटी रकम पर तैयार की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो इसने 1.7 बिलियन से ज्यादा की कमाई की थी. 

अवतार-2 की स्टार कास्ट ( Avatar: The Way of Water Full Cast) 
'अवतार: द वे ऑफ वाटर का निर्माण जेम्स कैमरून (James Cameron) और जॉन लैंड्यू ने किया है, फिल्म का निर्देशन जेम्स ने किया. स्क्रिप्ट राइटर भी जेम्स कैमरून, रिक जफा, अमांडा सिल्वर, जोस फ्रीडमैन और शेन सलेरनोने किया है. स्टार कास्ट को देखें तो इसमें सैम वर्थिंगटन, जो सल्डाना, सिगरनी वीवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट शामिल हैं.

 

 

Read More
{}{}