trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01282830
Home >>Uttar Pradesh

Rashifal 1 August: महीने के पहले दिन इन राशियों पर बरसेगी भोले की कृपा, खूब मिलेगा लाभ, कुंभ के लिए दिन होगा भारी, पढ़ें भविष्यफल

Aaj Ka Rashifal:  ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में राशिफल के जरिए विभिन्न काल-खंडों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है. दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित है..जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है...राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं.  

Advertisement
Rashifal 1 August: महीने के पहले दिन इन राशियों पर बरसेगी भोले की कृपा, खूब मिलेगा लाभ, कुंभ के लिए दिन होगा भारी, पढ़ें भविष्यफल
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Aug 01, 2022, 07:47 AM IST

Aaj Ka Rashifal:  वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है.  आज 1 अगस्त,  2022 दिन सोमवार  है.  ये दिन शिव जी को समर्पित होता है. आज सावन का तीसरा सोमवार भी है.  इस दिन विधि- विधान से इनकी पूजा-अर्चना की जाती है.  जानें आज का दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. 

भूलकर भी भगवान को न चढ़ाएं खंडित चावल, झेलना पड़ेगा कोप, जानें अक्षत के बिना क्यों अधूरी है पूजा!

मेष: आज का राशिफल बताता है कि आज इस राशि के जातक पर समाज का विश्वास बढ़ेगा. विनम्र स्वभाव जातक को लाभ दिलाएगा. नौकरी में तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा और पदोन्नति के भी योग बनेंगे. स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा. राजनेता सफल होंगे. आज के दिन लाल और पीला शुभ रंग रहेगा. प्रतिदिन हनुमान जी के मंदिर जाएं.

वृष: नौकरी और बिजनेस के लिए अनुकूल है और इस राशि से तृतीया का गोचर छात्रों को लाभ देगा। धार्मिक यात्रा की योजना बन सकती है। सफेद और नारंगी रंग शुभ हैं। श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करते रहें। उड़द का दान करें। जातक अपने आसपास की बहुत सारी चीजें सीखेंगे और यह ज्ञान जातक के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। किसी ऐसे व्यक्ति से भी मिलेंगे जिसके विचार आपसे मिलते हैं,

मिथुन: आज का दिन आपके लिए धन देने वाला है. बिजनेस अच्छा जाएगा. परिवार के साथ कहीं बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. आपके लिए  नीला और हरा रंग शुभ रहेगा. बिजनेस में धन के आगमन के संकेत दिखाई दे रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता के लिए अभी और इंतजार करना होगा.  दूसरे हफ्ते में धन से जुड़ी हानि हो सकती है.सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें जो आपके लिए अच्छा रहेगा.  

कर्क: इस राशि में सूर्य के गोचर से नौकरी में बहुत सुखद समाचार सुनने को मिल सकते हैं. आप हर कार्य में सफल होंगे. बिजनेस में  सफलता मिलेगी. छात्रों को सफलता मिलेगी.  इस राशि के स्वामी को चंद्रमा और उसके मित्र ग्रह गुरु के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए और शिव की पूजा करते रहना चाहिए. सफेद और पीला शुभ रंग हैं. आज के दिन  तिल और उड़द का दान करें. 

सिंह: आज के दिन पैसों के खर्च को लेकर आपको सावधान रहना होगा.  शिक्षा के क्षेत्र में सूर्य और चंद्रमा के गोचर से आपको लाभ हो सकता है.  नारंगी और लाल रंग शुभ होते हैं. राजनेता इस हफ्ते सफल रहेंगे. अपने कार्यक्षेत्र में तरक्की के लिए इस महीने आपको पूरी जी जान से मेहनत करनी होगी. सिंह राशि के जो लोग अविवाहित हैं उनके लिए शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं. खानपान का ध्यान रखें.

कन्या: इस राशि के जातकों के लिए व्यापार बहुत अच्छा रहेगा. प्रतिदिन माता दुर्गा और शिव के मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लें. आज के दिन पैसा आएगा.  नौकरी में तरक्की की संभावना दिखाई दे रही है. हरा और बैंगनी अच्छे रंग हैं. अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए किसी की सहायता की जरूरत पड़ सकती है.  सुखद यात्रा हो सकती है. विद्यार्थी उन्नति करेंगे. 

तुला: आज रूके हुए काम पूरा हो सकते हैं. भविष्य के लिए योजनाओं पर विचार करेंगे. शुक्र और चंद्रमा का गोचर व्यापार में लाभ प्रदान करेगा.  हनुमान जी की पूजा करते रहें.  मेष राशि के मित्रों का सहयोग मिलेगा. शिव की पूजा करें.धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे. आज के लिए हरा और बैंगनी अच्छे रंग बताए जा रहे हैं. नौकरी को लेकर कुछ तनाव रहेगा. बाहर का खाना न खाएं.

वृश्चिक: आध्यात्मिक प्रगति से आप प्रसन्न रहेंगे. आप एक नई व्यावसायिक योजना पर निर्णय ले सकते हैं. पीला और हरा रंग शुभ माना जा रहा है. बैंकिंग से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. नौकरी में उन्नति के लिए श्री सूक्त का नित्य पाठ करें. अन्न दान करते रहें. इस महीने आपका मन धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में ज्यादा लगेगा.

धनु: आज धन की प्राप्ति होगी.  लेकिन परिवार में कुछ तनाव हो सकता है. बिजनेस भी ठीक ठाक दिख रहा है.  राजनीति में विशेष लाभ का योग दिख रहा है. व्यापार में परिवर्तन के लिए कोई पुराना दोस्त काम आ सकता है.  बातचीत के द्वारा परिवार के साथ पुराने विवाद सुलझा सकेंगे.  आपके लिए पीला और लाल शुभ रंग रहेगा. आज के दिन मूंग का दान करें.

मकर: गलत कार्यों में पड़ने से बचें अन्यथा आर्थिक कष्ट झेलने पड़ सकते हैं. काम में ज्यादा बिजी रहने के कारण शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. इसलिए सेहत को देखते हुए काम करें. आपको आर्थिक सफलता मिलेगी.  बैंकिंग, आईटी और टीचिंग में काम करने वालों की तरक्की होगी. हरा और बैंगनी रंग शुभ होता है. भगवान भोलेनाथ की पूजा करें. प्रतिदिन चंद्र बीज मंत्र से हनुमान जी की पूजा करते रहें. उड़द और तिल का दान करें.

कुम्भ : शनि अभी इस राशि से बारहवें भाव में है. भगवान शिव की नित्य पूजा करें. आपके लिए हरा रंग शुभ है. इस राशि के छठे सूर्य का लाभ मिल रहा है.प्रतिदिन गाय को पालक और केला खिलाते रहें. कुंभ राशि के छात्रों को इस माह कुछ परेशानी हो सकती है. मन को नियंत्रित रखें.  विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी.  व्यापार से जुड़ा कोई नया काम शुरू होगा. परिवार के साथ समय बिताएं, पल सुखद रहेंगे.

मीन: अभी गुरु  इस राशि में है. नौकरी और बिजनेस में सफलता का योग दिख रहा है. सूर्य का पंचम गोचर अत्यंत फलदायी है. राजनेताओं को लाभ होगा. सेहत और खुशियों में तरक्की हो सकती है.  पैसों के लेन-देन के प्रति सचेत रहें. आज के दिन आपके लिए  नारंगी और लाल रंग शुभ रहेगा. प्रतिदिन विष्णु जी के मंदिर में उनकी चार परिक्रमा करें और धार्मिक पुस्तकों का दान करते रहें.

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

घर के इस कोने में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है मालामाल, बस जरूर रखें दिशा का ध्यान

Sawan 2022: सावन के दूसरे सोमवार करें इन पांच उपायों में से कोई एक उपाय, दूर होंगे पति-पत्नी के झगड़े, खुल जाएगी किस्मत

WATCH LIVE TV

 

Read More
{}{}