trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01657872
Home >>Uttar Pradesh

अतीक के बाद क्या मुख्तार का नंबर, सवाल पर माफिया के भाई अफजाल अंसारी ने दी बड़ी चेतावनी

Mukhtar Ansari brother Afzal Ansari : गाजीपुर के बहुजन समाज पार्टी से सांसद अफजाल अंसारी ने मीडिया से बात की.  उसने गैंगेस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट से आने वाले 29 अप्रैल के फैसले के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि उनके ऊपर यह पूरा के सुनियोजित तरीके से लगाया गया है जो बेबुनियाद है.

Advertisement
Mukhtar Ansari Brother and Ghazipur MP Afzal Ansari
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Apr 18, 2023, 03:06 PM IST

गाजीपुर: गाजीपुर के बहुजन समाज पार्टी से सांसद अफजाल अंसारी ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में मौत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने अतीक के बाद मुख्तार का नंबरहै, इस सवाल का भी सधा जवाब दिया. उन्होंने अपने भाई मुख्तार अंसारी के ऊपर जान के खतरे और प्रयागराज में हुए अतीक अहमद शूट आउट पर तल्ख टिप्पणी की. अतीक अहमद शूट आउट को एक सुनियोजित षड्यत्र बताया. अंसारी ने कहा कि अतीक के हत्याकांड में 5 शूटर्स थे. मुख्तार का नंबर होने के सवाल पर कहा, अभी नंबर नहीं है. अहंकार तो रावण का भी नहीं टिक पाया था.

अंसारी ने कहा, हमारे यहां सुबह उठकर ॐ नमः शिवाय का जाप होता है और कृत्य कैसा कैसा होता है.अंसारी ने गैंगस्टर मामले में गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट से 29 अप्रैल को कृष्णानंद राय हत्याकांड के फैसले के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर यह सुनियोजित और बेबुनियाद आरोप है. उन्होंने बताया केस का ट्रायल कोर्ट में परीक्षण चल रहा है और देश की न्यायिक व्यवस्था और संविधान पर उन्हें पूरा भरोसा है.

वहीं उन्होंने अपने भाई मुख्तार अंसारी के ऊपर जान के खतरे और प्रयागराज में हुए अतीक अहमद शूट आउट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने अतीक अहमद शूट आउट को एक सुनियोजित षड्यत्र बताया है और उन्होंने कहा है कि हमारे यहां सुबह उठकर ॐ नमः शिवाय का जाप होता है और कृत्य कैसा कैसा होता है.

वहीं उन्होंने अपने भाई मुख्तार अंसारी के ऊपर जान के खतरे और प्रयागराज में हुए अतीक अहमद शूट आउट पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने अतीक अहमद शूट आउट को एक सुनियोजित षड्यत्र बताया है और उन्होंने कहा है कि हमारे यहां सुबह उठकर ॐ नमः शिवाय का जाप होता है और कृत्य कैसा कैसा होता है.

 

अफजाल अंसारी ने मीडिया की भूमिका को बताया संदिग्ध 
उन्होंने मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाया है उन्होंने कहा है कालनेमि भी भेष बदल कर आया था और रावण भी भेष बदलकर सीता मैया का अपहरण किया। सांसद अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया है अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की शूटआउट में हत्यारे 3 नहीं 5 थे और जो दो थे उनकी कोई भी तस्वीर मीडिया में नहीं आई है

उन्होंने कहा कि अगर इसकी जांच हो तो सब भेद खुल जाएगा उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को प्रयागराज में जो हुआ वह दिल दहला देने वाला था। उन्होंने कहा कि चर्चा हो रही है कि अब इसके बाद मोख्तार आंसरी का नम्बर है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, मारने वाले से बचने वाला बड़ा होता है। आज समाज में जो हो रहा है वह अच्छा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा की आप इन्वेस्टर सम्मिट में दावे करते हैं कि उत्तम प्रदेश, उत्तर प्रदेश में परिंदा पर नहीं मार सकता लेकिन अतीक अहमद का शूटआउट जैसा इतना बड़ा कांड हो गया.

2024 में केंद्र की सरकार 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी:  अफजाल अंसारी 
उन्होंने कहा कि 2024 में केंद्र की सरकार 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी, उन्होंने महाराष्ट्र से लगाए अन्य प्रदेशों के आंकड़ा भी गिनाया और कहा कि भाजपा की हालत खराब है, क्योंकि अगस्त में क्रांति होने वाली है. बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा जो साथ है शायद वह भी साथ ना रहे, उन्होंने कहा कि अतीक अहमद हत्याकांड भी दब जाएगा,

उन्होंने कहा कि उन्हें देश की अदालतों पर भरोसा है उनके खिलाफ झूठे चार्ज लगाए गए हैं जिसके खिलाफ वो ट्रायल कोर्ट मेंअपना पक्ष मजबूती से रख रहे हैं, उन्होंने साफ कहा कि 29 अप्रैल को जो भी फैसला आए उसके लिए वे तैयार हैं.

 

WATCH: हत्या से पहले ही अतीक को मिल गई थी मर्डर प्लानिंग की सूचना !, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

Read More
{}{}