trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01905089
Home >>Kaam ki khabar

त्‍योहारों पर घर जाने के लिए न हो परेशान, रेलवे इन रूटों पर चलाएगे पूजा स्‍पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्‍ट

Indian Railway : भारतीय रेलवे त्‍योहार शुरू होने से पहले ही कमर कस ली है. त्‍योहारों पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो, सब लोग घर पहुंच सके इसके लिए रेलवे स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. 

Advertisement
Indian Railways
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 08, 2023, 01:32 AM IST

Indian Railway : त्‍योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने भी पहले से कमर कस ली है. भारतीय रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों को स्‍पेशल के तौर पर चलाने का फैसला किया है. 6 नवंबर से 1 दिसंबर तक वाराणसी से नई दिल्ली रूट पर 04080/04079 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा.  

नई दिल्‍ली के लिए ये ट्रेनें 
जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 04049 नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को नई दिल्ली से शाम 7.20 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी. 

नई स्‍टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
वहीं,  ट्रेनें नंबर 04079 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को कैंट से शाम 6.35 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ व प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. 

माता वैष्‍णो देवी के लिए ये ट्रेनें
इसके अलावा वैष्‍णों देवी रूट पर भी स्‍पेशल  ट्रेनें चलाई जाएंगी. 22 अक्तूबर से 28 नवंबर तक वाराणसी-कटड़ा के बीच 01654/01653 मां वैष्णो देवी कटड़ा -वाराणसी स्पेशल ट्रेन चलेगी. ट्रेन 01654 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कटड़ा से रात 11.20 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी. 

इस स्‍टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें
वहीं, कैंट स्टेशन से यह ट्रेन संख्या 01653 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को सुबह 06.20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन), जम्मूतवी, पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व सुल्तानपुर स्टेशनों पर रुकेगी. 

मुंबई के लिए चलेगी ये ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक मुंबई-वाराणसी के बीच सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से बुधवार की रात साढ़े दस बजे चलेगी और 09184 बनारस-मुम्बई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बनारस स्टेशन से हर शुक्रवार को रवाना होगी. 

Watch: घर बैठे ऐसे बनवाएं बच्चों का आधार कार्ड, यहां समझें पूरा प्रोसेस

Read More
{}{}