trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02088899
Home >>UP Politics

Budget 2024: बजट 2024 से मायूस हुआ बाजार, पिछले दो बार के अंतरिम बजट पर मार्केट का हुआ था ये हाल

Budget 2024: बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई. अंतरिम बजट पेश होने के बाद बाजार गिर गया है. वित्त मंत्री का भाषण खत्म होते ही शेयर-निफ्टी दबाव में आ गए.

Advertisement
Budget 2024: बजट 2024 से मायूस हुआ बाजार, पिछले दो बार के अंतरिम बजट पर मार्केट का हुआ था ये हाल
Stop
Updated: Feb 01, 2024, 01:01 PM IST

Budget Impact on Share Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया. बजट से पहले जोरदार उछाल मारने वाला शेयर बाजार भाषण खत्म होते होते लुढ़क गया. पिछले दो अंतरिम बजट के रिकॉर्ड को देखें तो सेंसेक्स की प्रतिक्रिया अलग-अलग रही. 2019 में वोट ऑन अकाउंट के बाद स्टॉक बाजार में करीब एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. लेकिन, 2014 के अंतरिम बजट के बाद एक महीने में बाजार छह फीसदी से ज्यादा चढ़ा था. हालांकि,दोनों अंतरिम बजट पेश होने के तीन महीनों में सेंसेक्स ने अच्छी तेजी दिखाई थी.

31 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2024 के बीच निफ्टी ने 23 फीसदी और बैंक निफ्टी ने 11.7 फीसदी का  बंपर रिटर्न दिया है. सेक्टर के लिहाज से निफ्टी रिएलटी इंडेक्स ने सबसे ज्यादा 104 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. आइए जानते हैं कि पिछले एक साल में टॉप परफॉर्मिंग सेक्टर और स्टॉक्स कौन से हैं.

1 जनवरी को शेयर बाजार गुलजार रहा
इस बजट से एक दिन पहले 31 जनवरी को शेयर बाजार गुलजार रहा. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शुरुआती नुकसान से उबरते हुए तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 612.21 अंक यानी 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 71.752.11 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक  समय ये 711 अंक उछला था. 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 203.60 ्ंक यानी 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ 21,725 अंक पर बंद हुआ.

एक फरवरी पर निवेशकों पर नजर
निवेशकों की नजर अब 1 फरवरी पर है. आज देश का अंतिरम बजट पेश होगा तो ब्याज दर को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का अहम ऐलान होना है. इससे बाजार को नई दिशा मिलेगी.

बंपर रिटर्न
 31 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2024 के बीच निफ्टी ने 23 फीसदी और बैंक निफ्टी ने 11.7 फीसदी का  बंपर रिटर्न दिया है.

निफ्टी Realty
Nifty Realty इंडेक्स ने पिछले बजट से इस बजट तक 104.2%  का सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है.

निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की बात करें तो Bajaj Auto ने 99.3%, अडानी पोर्ट्स ने 96.4%, NTPC ने 88.2%, Tata Motors ने 88.1%, Coal India ने 82.1% का रिटर्न दिया है. 

बैंक निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो पीएनबी में 101.9%, IDFC First Bank में 43.5%, IndusInd Bank में 41.7%, बैंक ऑफ बड़ोदा में 40.8% और Axis Bank में 21.5% का उछाल आया है. वहीं, एचडीएफसी बैंक निफ्टी बैंक का टॉप लूजर्स है. 

2024 के अप्रैल-मई में आम चुनाव कराए जाने हैं. जनता टैक्स के मोर्चे पर अधिक राहत की आस लगाकर बैठी है. हालांकि, कॉरपोरेट घरानों को उम्मीद है कि 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी का लक्ष्य हासिल करने के लिए वित्त मंत्रालय अपने प्रयास जारी रखेगा.  भारत में शेयर बाजार से जुड़ी गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं.  ऐसे में आर्थिक नीतियों और बाजार से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री की घोषणाओं के कारण बाजार सकारात्मक रूख दिखाएगा.

Budget 2024: जानें क्या होता है पूर्ण और अंतरिम बजट, जानिए अंतर

Read More
{}{}