trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02089298
Home >>UP Ki Baat

Budget Speech 2024: सीतारमण ने पढ़ा सबसे छोटा बजट, वित्त मंत्री ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Budget Speech 2024: सीतारमण ने पिछली बार अपना सबसे छोटा बजट भाषण दिया था. उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सिर्फ 87 मिनट का बजट भाषण पढ़ा.  निर्मला सीतारमण के ही नाम भारतीय इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ने का भी रिकॉर्ड है. आज उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.  

Advertisement
FM Nirmala Sitharaman Budget Speech 2024
Stop
Zee News Desk|Updated: Feb 01, 2024, 01:44 PM IST

Budget Speech 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है. पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आएगा. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट सबके लिए अच्छा होगा. आज निर्मला सीतारमण ने 56 मिनट का बजट भाषण दिया. आइए जानते हैं कब-कब सबसे लंबे और छोटे बजट भाषण दिए गए.

Budget 2024: जानें क्या होता है पूर्ण और अंतरिम बजट, जानिए अंतर

आजादी के बाद सबसे लंबा बजट पढ़ने का रिकॉर्ड
पिछले वित्त वर्ष में वित्त मंत्री ने अपना सबसे छोटा भाषण पढ़ा था, जो केवल 87 मिनट का था. आपको बता दें क उनके नाम ही आजादी के बाद सबसे लंबा बजट पढ़ने का भी रिकॉर्ड है. 

किसने पेश किया पहला बजट 
आजादी के बाद भारत का पहला बजट 1951 में सीडी देशमुख ने पेश किया था. 

2021 में निर्मला सीतारमण ने दिया सबसे लंबा भाषण
केंद्रीय बजट 2021 का बजट भाषण अब तक सबसे लंबा बजट भाषण है, जो 2 घंटे 40 मिनट चला था. इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया था. इससे पहले वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 2020 में भी उन्होंने ऐसा ही भाषण दिया था, जो रिकॉर्ड 2 घंटे 17 मिनट तक चला था. इस साल उन्होंने अपना पहला बजट पेश किया था. निर्मला सीतारमण से पहले सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम है, उन्होंने साल 2003 में 2 घंटे 13 मिनट का भाषण दिया था. दिवंगत अरुण जेटली भी 2014 में 2 घंटा 10 मिनट का भाषण दे चुके हैं.

निर्मला सीतारमण से पहले जसवंत सिंह के नाम सबसे लंबा बजट भाषण
निर्मला सीतारमण से पहले बीजेपी नेता जसवंत सिंह के नाम सबसे लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड था. साल 2003 में उन्होंने 2 घंटे 15 मिनट का बजट पेश किया था.

मनमोहन सिंह ने दिया था सबसे ज्यादा शब्दों वाला भाषण
सबसे ज्यादा शब्दों वाले बजट भाषण की बात की जाए तो साल 1991 में वित्त मंत्री मनमोहन सिंह ने सबसे लंबा भाषण दिया था. उनके भाषण में 18650 शब्द थे. 

हीरूभाई एम पटेल के नाम है सबसे छोटा भाषण 
सबसे छोटा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड हीरूभाई एम पटेल के नाम है, उन्होंने 1977 में  सिर्फ 800 शब्दों का बजट भाषण पढ़ा था. बता दें कि कि ये सबसे  छोटा बजट भाषण था.

कितनी महिलाओं ने पेश किया बजट
आजादी के बाद अब तक केवल दो महिलाओं ने बजट पेश किया है. 1970 में इंदिरा गांधी और 2019 में निर्मला सीतारमण ने बतौर वित्त मंत्री बजट पेश किया. 

रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड
आजादी के बाद अब तक सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है. मोरारजी देसाई ने रिकॉर्ड 10 बार बजट पेश किया. इसके बाद पी चिदंबरम ने 9 बार और प्रणब मुखर्जी और यशवंत सिन्हा ने 8-8 बार बजट पेश किया. 

Women budget 2024: बजट में महिलाओं को तोहफा, 3 करोड़ लखपति दीदी से लेकर आशा वर्कर्स को मिली गुड न्यूज

Budget 2024: मोदी सरकार के चुनावी बजट को लेकर शेयर बाजार बमबम, सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल

 

Read More
{}{}