trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01710089
Home >>UPUK Trending News

UP Weather Update: लखनऊ में बारिश से मौसम सुहावना, IMD ने इन जिलों में बारिश को लेकर जारी किया येलो-ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अगले दो दिन बारिश और तेज हवा चलेंगी. मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को भी राहत मिलेगी. 

Advertisement
UP Weather Update Today
Stop
Zee News Desk|Updated: May 25, 2023, 10:21 AM IST

IMD Rainfall Alert in UP​: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती धूप और तपन से लोग परेशान हैं, लेकिन जल्द ही लोगों को इससे राहत मिल सकती है. मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) के मुताबिक, मई के महीने में भी बदरा यूपी (Rain Alert in UP) को भिगोएंगे. गुरुवार यानी आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. आज सुबह लखनऊ और प्रयागराज के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश हुई. बारिश की बूंदों ने गर्मी के मौसम में थोड़ी राहत दी है. अधिकतम तापमान में गिरावट हुई है और मौसम सुहावना हो गया है, जिससे जनता राहत में है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. 

24 से 26 मई तक मौसम का पूर्वानुमान 
मौसम केंद्र लखनऊ (Meteorological Centre Lucknow) द्वारा जारी किए गए अलर्ट जारी के मुताबिक, 26 मई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बिजली, तेज हवाओं/अंधड़, आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने अलग-अलग हिस्सों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी 
आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया बागपत, बिजनौर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, शामली में ओलावृष्टि के साथ थंडर स्क्वॉल (50-60 KMPH) की संभावना है. इसके अलावा आजमगढ़, बलिया, बांदा, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोरखपुर, कौशांबी, मऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत कबीर नगर में बिजली, तेज हवा (40-50 KMPH) और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी 
वहीं, अमरोहा, बागपत, बरेली बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शामली, संभल में भारी बारिश की संभावना है. अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बदायूं, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, फरुखाबाद, जीबी नगर, गाजियाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज,  कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महराजगंज, महोबा रायबरेली संत कबीर नगर, संभल, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सुल्तानपुर, श्रावस्ती, और उन्नाव में बिजली/तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. 

Lucknow Gold Silver Price Today: सोने के दाम में फिर आया उछाल, जानिए चांदी की क्या है ताजा कीमत

UP Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानिए आपके जिले में कितने रुपये में बिक रहा है

WATCH: IPL के 5 जानदार Uncapped Players, जो भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने योग्य

Read More
{}{}