PHOTOS

आपको भी है उंगलियां चटकाने की आदत तो जरूर पढ़ लें ये खबर

  

Advertisement
1/14
उंगलियां चटकाने की आदत
उंगलियां चटकाने की आदत

आपने देखा होगा कि कई लोगों की आदत होती है हाथ और पैर की उंगलियां चटकाने की. हो सकता है आप भी ऐसा ही करते हो. घर के बड़े बुजुर्ग आपको ऐसा करने से रोकते हैं.

 

2/14
इसलिए भी करते हैं चटकाते हैं उंगली
इसलिए भी करते हैं चटकाते हैं उंगली

कई बार घबराहट, बोरियत या खालीपन के कारण भी उंगलियों चटकाने की आदत पड़ जाती है. अक्सर लोग दिन में एक या दो बार तो उंगलियां चटका ही लेते हैं.

 

3/14
बड़े करते हैं मना
 बड़े करते हैं मना

घर के बच्चों को उंगलियां नहीं चटकाने की सलाह तो दी जाती है, पूछने पर इसका सही जवाब नहीं मिलता है.  लेकिन वही बच्चे जब पूछते हैं कि क्यों नहीं चटकाना चाहिए तो बड़े इसका जवाब नहीं दे पाते!

 

4/14
फायदे होते हैं या नुकसान
फायदे होते हैं या नुकसान

आपको पता होना चाहिए कि उंगलियां चटकाना अच्छी आदत है या बुरी? इससे फायदे होते हैं या नुकसान?

 

5/14
अच्छी आदत है या बुरी?
अच्छी आदत है या बुरी?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक ऐसा करना न तो अच्छी आदत है न ही बुरी आदत. कहा जाता है कि उंगलियां चटकाने से आपको बुखार, जोड़ों में दर्द जैसी समस्या हो सकती है

 

6/14
सेहत पर असर
 सेहत पर असर

उंगली चटकाने पर सेहत पर असर पड़ता है. अगर ये आदत पड़ जाती है तो आप कई बार उंगलियां चटकाते हैं. हाथों की सेहत के लिए ये ठीक नहीं है.

 

7/14
ग्रिप कमजोर
ग्रिप कमजोर

उंगलियों को चटकाने से हाथों की ग्रिप कमजोर हो जाती है. इस कारण आपको कई काम करने में परेशानी हो सकती है.

 

8/14
हाथों में सूजन
हाथों में सूजन

कुछ हेल्थ स्टडीज में कहा गया है कि बार-बार उंगलियां चटकाने से हाथों में सूजन हो सकती है. इसलिए आप ऐसा करने से बचें.

 

9/14
पूरे शरीर पर असर
पूरे शरीर पर असर

उंगलियों को ज्यादा चटकाने पर इसका असर हाथों के अलावा हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है. इससे कमजोरी भी महसूस हो सकती है.

 

10/14
गठिया रोग
गठिया रोग

उंगलियों की हड्डियों को चटकाने से गठिया रोग होने का खतरा रहता है. साथ ही जोड़ों में सूजन आ सकती है. इससे गंभीर सूजन और दर्द हो सकता है.

 

11/14
ज्वाइंट कमजोर
 ज्वाइंट कमजोर

उंगलियां चटकाने की आदत जोड़ों को कमजोर कर देती है. ज्वाइंट वीक होने से कई तरह की परेशानियां आती हैं. इतना ही नहीं उंगलियां चटकाने से जोड़ों पर काले निशान भी पड़ सकते हैं

12/14
अर्थराइटिस की बीमारी
अर्थराइटिस की बीमारी

दिन में कई बार उंगलियां चटकाते हैं तो अर्थराइटिस की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इस कारण एक्सपर्ट्स उंगली नहीं चटकाने की सलाह देते हैं.

 

13/14
साइकोलॉजिस्ट का क्या कहना
साइकोलॉजिस्ट का क्या कहना

साइकोलॉजिस्ट डॉ. भवनीत कौर का कहना है कि उंगलियां चटकाने का कोई मनोवैज्ञानिक तौर कारण नहीं है, लेकिन अक्सर लोग बेचैनी, घबराहट के वक्त भी ऐसा करते हैं. धीरे-धीरे इसकी आदत पड़ जाती है. हालांकि इसके सेहत पर सीधे असर को लेकर कुछ कहना मुश्किल है.

 

14/14
डिस्क्लेमर
डिस्क्लेमर

ये सलाह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के लिए दी जा रही है. ये किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. याद रखें कि इन्हें ट्राई करने से पहले अपनी डॉक्टर से जरूर बात कर लें.