trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01408873
Home >>UPUK Trending News

Happy Diwali Wishes 2022: दिवाली पर अपनों को भेजें ये खास संदेश, साथ मिलकर बांटे खुशियां

Happy Diwali Wishes 2022: दिवाली पर दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजे ये खास मैसेज

Advertisement
Zee News Desk|Updated: Oct 24, 2022, 11:41 AM IST

Happy Deepawali Wishes: पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी 24 अक्टूबर 2022 को पूरे देश में दिवाली मनायी जा रही है. इस दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा होती है. दिवाली के इस पावन पर्व पर सभी लोग एक-दूसरे को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भेजते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने चाहने वालों को बधाई देना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए खास संदेश मैसेज, व्हाट्सएप, फेसबुक या अन्य किसी भी माध्यम से भेज सकते हैं. उनके साथ खुशियां बांट सकते हैं. 

Diwali 2022 Whatsapp Messages, Happy Deepawali Message

1. महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी ।
हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।।
दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।।

2. सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो
दिवाली की बधाइयां!

3. प्रतिदिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा अपार धन की बौछार
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

4. लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार.
Happy Diwali 2022

5. दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़ियां सबको भाए
Happy Diwali 2022

6. सुख-सम्पदा आपके जीवन में आए
लक्ष्मीजी आपके घर में समाएँ
भूल कर भी आप के जीवन में
कभी दुख ना आ पाये
Happy Diwali 2022

7. पूजा की थाली, रसोई में पकवान 
आंगन में दीया, खुशियां हो तमाम 
हाथों में फुलझडि़यां, रोशन हो जहां, 
मुबारक हो आपको दिवाली मेरे यार!

8. रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा है ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं.
Happy Diwali 2022

9. हर घर में हो रोशनी
न हो किसी के घर में सूनी दिवाली
हर घर में आएं खुशियां
हर घर में मने खुशियों भरी दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं.

10. आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से 
दौलत मिले लक्ष्मी से 
खुशियां मिले रब से 
प्यार मिले सब से
यही दुआ है इस दिल से...
शुभ दीपावली 2022

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"1408253","source":"Bureau","author":"","title":"धन-समृद्धि के लिए महालक्ष्मी और कुबेर को प्रसन्न करने के लिए संपूर्ण पूजा विधि","timestamp":"2022-10-23 20:25:25","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Dipawali Lakshmi Pujan Vidhi: मान्यता है कि दिवाली की रात मां लक्ष्मी स्वर्गलोक से पृथ्वीलोक घर-घर विचरण करने आती हैं, जिसके पूजा पाठ और साफ सफाई से प्रसन्न होती हैं उसे धन धान्य से मालामाल कर देती हैं. इसलिए दिवाली के दिन विधि विधान और पूरी श्रद्धा से की गई पूजा अर्चना का बहुत महत्व है. तो आपको बताते हैं कि मां लक्ष्मी की पूजा की सही विधि क्या है.

\n","playTime":"PT3M23S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2310ZUP_DIWALI_PUJA_VIDHI_PRUP.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/diwali-2022-date-shubh-muhurt-puja-vidhi-to-please-lakshmi-kuber-for-wealth-prosperity-prup/1408253","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2022/10/23/1385915-diwali-puja-vidhi.jpg?itok=39O9gYTz","section_url":""}
{}