Home >>UPUK Trending News

Father's Day wishes: आई लव यू पापा, जिंदगी भर आपके लिए पसीना बहाने वाले पिता को ऐसे करें फादर्स डे विश

Happy Father's Day Wishes & Quotes In Hindi: Top 20 Inspirational Father's Day 2024 Wishes: 'फादर्स डे' 12 जून को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर अगर आप अपने पिता को खूबसूरत, यादगार और स्पेशल मैसेज देंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.

Advertisement
Father's Day 2024
Stop
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 11, 2024, 09:57 PM IST

Best 20 Father's Day 2024 Quotes, Happy Father's Day 2024 Wishes: पिता और बच्चों का रिश्ता दुनिया जहां से एकदम अलग और बेहद खास होता है. पापा की डांट से बच्चे भले ही डरते हो लेकिन जान भी उन्हीं पर छिड़कते हैं. पापा बाहर से सख्त तो दिखते हैं लेकिन मन से उतने ही कोमल होते हैं. जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाया जाता है, इस तरह इस साल 16 जून को यह दिन पड़ रहा है. आइए इस मौके पर खास संदेशों के जरिए अपने अपने पापा को शानदार और दिल को छू जाने वाले मैसेज दें. 

बच्चों के हर दु:ख को खुद सहते हैं,
भगवान की उस देन को पिता कहते हैं।
international fathers day.

यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ पाया,
जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ पाया.

प्यारे पापा, बच्चों संग बच्चे पापा,
पूरी हर इच्छा करते हैं, मेरे सबसे अच्छे पापा.

दो पल की खुशी के लिए, क्या क्या कर जाता है,
एक पिता ही बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है।
papa day.

दुनिया में संघर्षों से भरी है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने सभी मुश्किलों को अपने हाथों में थामा.
(Happy Father's Day Wishes in Hindi 2024)

और पढ़ें- Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी पर इस दुर्लभ मंत्र का मन में कर लें 4 बार जाप, राजा बनना तय

और पढ़ें- Gayatri Jayanti 2024: गायत्री जयंती पर इस आरती से मां को करें प्रसन्न, हर काम सफलता मिलेगी

मैंने पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार नही पाया
जब जरूरत पड़ी, पिता को हमेशा साथ पाया !

मेरा साहस, मेरा अभिमान, मेरा मान हैं आप
मेरी ताकत, मेरी पूंजी, मेरी हर पहचान हैं आप!
papa ke liye msg.

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
सफर तन्हा और राह सुनसान होती है
वही मेरी जमीं वही आसमान हैं।
वही मेरे भगवान हैं !
papa ka din.

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देते हैं,
बड़ा ही मजबूत है वो पिता जो कन्यादान देते हैं!

अगर मैं रास्ता भटकता हूं
तो मुझे फिर से राह दिखाते हैं
पापा की मुझे जरूरत है
हर पल हर कदम पर होगी.

हजारों की भीड़ में भी वो मुझे पहचान जाते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही दिल की सब बात जान जाते हैं।

अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,
भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है मेरी ज़िन्दगी
क्यों की भगवान भी वो हैं,
तकदीर भी वो हैं.

मां ने दिया है जन्म मुझे तो
ये दुनिया जानेगी मुझे जिनते कारण
वो पहचान मेरे पापा हैं,
कभी कंधे पर बिठाकर मेला
दिखता है पिता, तो कभी बनकर
हैप्पी फादर्स डे.

मेरा साहस, मेरा अभिमान हैं वो
मेरा सम्मान, वो मेरी जान हैं 
मेरे पिता मेरा मान हैं. 

पिता के बिना मेरी जिंदगी वीरान है,
सफर तन्हा व राह नहीं आसान है.
वही मेरी जमीं और वही मेरे आसमान हैं,
वही मेरा भगवान है।

परिवार के लिए मेरे पिता ने बलिदान दिए हैं,
पिता के लिए मैं बहुत आभारी हूं,
आप  मेरे सबसे पहले हीरो हैं.
मेरे रोम रोम में आपका मान है.
(पापा के लिए संदेश)

आप सिर्फ मेरे पिता नहीं हैं, आप मेरे आदर्श हैं,
मुझे एक अच्छा इंसान कैसे बनना है, यह सिखाने के लिए धन्यवाद।

भगवान ने मुझे एक प्यारे तोहफा दिया है. 
वो अनमोल तोहफा कुछ और नहीं
सबसे प्यारे मेरे पापा हैं।

मैंने पापा के प्यार से बड़ा कुछ और नहीं
जब जरूरत हुई, पापा ने साथ दिया

{}{}