trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01837301
Home >>UPUK Trending News

'नेपाल हिंदू राष्ट्र था और हमेशा रहेगा', बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने पड़ोसी देश में भरी 'हिंदू राष्ट्र' की हुंकार

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhir

Advertisement
'नेपाल हिंदू राष्ट्र था और हमेशा रहेगा', बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने पड़ोसी देश में भरी 'हिंदू राष्ट्र' की हुंकार
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Aug 23, 2023, 11:28 AM IST

 

Bageshwar Baba Dhirendra Shastri Hindu nation said Nepal was Hindu nation and will always be

Bageshwar Baba, Dhirendra Shastri, Hindu nation, Bageshwar Baba nepal, Nepal hindu nation, 

अमित त्रिपाठी/महराजगंज: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अपने तीन दिवसीय दौरे पर नेपाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नेपाल के नवलपरासी जिले में सीजी इंडस्ट्रियल पार्क शाश्वत धाम देवचुली में 19 से 21 दिव्य दरबार और हनुमंत कथा का रसपान कराया.

नेपाल सनातन का झंडा फहराने वाला राष्ट्र
कथा के दौरान उन्होंने कहा, ''ये वह भूमि है जहां जन्म लेने वालों को अयोध्या नहीं जाना पड़ता है, अयोध्या के राम को यहां आना पड़ता है. यह मां जानकी की नगरी है और नेपाल हमारे भारत का एक अभिन्न अंग हमारे भारत का मित्र देश हमारे भारत के साथ साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरी दुनिया में सनातन का झंडा फहराने वाला राष्ट्र है. कथा के अंतिम दिन हजारों की संख्या में नेपाली श्रद्धालुओं के साथ भारतीय भी मौजूद रहे.''

जय श्री राम के नारे से गुंजा पूरा पंडाल
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा के दौरान भारत और नेपाल में सनातन धर्म के बढ़ावे के लिए नेपाल के नवयुवक पीढ़ी को आगे आने का आग्रह भी किया. सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र बाबा के संकल्प को वहां के युवा पीढ़ी में असर भी देखने को मिला और माता जानकी और श्री राम के नारों से पूरे 3 दिनों तक पंडाल गूंजता रहा.

नेपाल हमारा ननिहाल है - धीरेंद्र शास्त्री
कथा के समापन के मौके पर जी मीडिया से खास बातचीत करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि नेपाल बहुत ही अद्भुत है. लोगों में सनातन के प्रति जागृति हो रही है. भगवान राम और माता जानकी के नाते नेपाल हमारा ननिहाल है. उन्होंने कहा कि आदि काल से ही भारत और नेपाल के संबंध मजबूत हैं.

कभी जुदा नहीं हो सकते भारत और नेपाल
उन्होंने कहा, ''अगर भारत शरीर है तो प्राण नेपाल है, दिल अगर भारत है तो धड़कन नेपाल है, काया अगर भारत है तो छाया नेपाल है. भगवान राम और माता जानकी जब तक अलग नहीं होंगी तब तक भारत और नेपाल कभी जुदा नहीं हो सकते. कुछ असामाजिक तत्व अपनी चालें चल रहे हैं. पुनः कथाओं के माध्यम से राम वन पथ गमन यात्रा जो निकल रही है अगर वह नेपाल तक आ जाए तो पुनः भारत और नेपाल के संबंध दृढ होंगे.''

कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
कथा के अंतिम दिन कथा स्थल भारी संख्या में नेपाल के साथ भारत के श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही. इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह भी दिखा. उनका कहना था कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से भारत और नेपाल के संबंध और भी मजबूत और प्रगाढ होंगे. नेपाल में पहली बार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के स्तन सत्संग से नेपाल के श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे.

नेपाल में उठने लगी हिंदू राष्ट्र की मांग
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेपाल में तीन दिवसीय कार्यक्रम के बाद से ही नेपाल में हिंदू राष्ट्र की मांग फिर तेजी से उठने लगी है. नेपाल के राजनीतिक जानकार अजय कुमार गुप्ता ने बताया, ''बाबा की लोकप्रियता नेपाल के हिंदुओं में बहुत है. बाबा भारत में हिंदू राष्ट्र की मांग पुर जोर से कर रहे हैं, उसका असर नेपाल में भी देखने को मिल रहा है. नेपाल की राजनीति आगे हिंदू राष्ट्र पर ही आधारित होने की संभावना है.''

Read More
{}{}