trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02285297
Home >>UPUK Trending News

Jee Advanced 2024 Result Out: जेईई परीक्षा के रिजल्ट जारी, टॉपर लिस्ट में रुड़की के रिदम केडिया भी शामिल

JEE Advance Result 2024: जेईई एडवांस के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. परीक्षा का परिणाम (jeeadv.ac.in JEE Advanced Result 2024) आ चुका है. आइए जाने कहां देखें अपना रिजल्ट.​

Advertisement
JEE Advance
Stop
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 09, 2024, 12:47 PM IST

JEE Advance Result 2024: जेईई एडवांस के छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है, परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. जेईई एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास ने रिलीज कर दिए है. संस्थान ने कटऑफ जैसे दूसरी बड़ी जानकारी भी दी है. जिन छात्रों ने इस साल जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठे थे वे ऑफशियल वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.

टॉपर की लिस्ट (JEE Advanced 2024 Toppers List)
वेद लाहोटी ने किया टॉप
वेद लाहोटी- कुल अंक- 355, आईआईटी दिल्ली
आदित्य- कुल अंक- 346 आईआईटी दिल्ली
भोगलापल्ली संदेश- कुल अंक- 338 आईआईटी मद्रास
रिदम केडिया- कुल अंक- 337 आईआईटी रुड़की
पुट्टी कुशल कुमार- कुल अंक- 334 आईआईटी मद्रास
राजदीप मिश्रा- कुल अंक- 333 आईआईटी बॉम्बे
द्विजा धर्मेशकुमार पटेल- कुल अंक- 332 आईआईटी बॉम्बे
कोडुरु तेजेश्वर- कुल अंक- 331 आईआईटी मद्रास

इस तरह देखें रिजल्ट (IIT JEE Advanced Result 2024 Out)
आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं
होमपेज पर दिए लिंक पर क्लिक करें- ‘JEE Advanced Result 2024’
एक नया पेज खुलेगा, जहांमांगे गए डिटेल्स दर्ज करें
डिटेल डालने के बाद सबमिट क्लिक करें.
इस तरह रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.

जानकारी है कि परिणाम (jeeadv.ac.in JEE Advanced Result 2024) की घोषणा के साथ ही परीक्षा के आए प्रश्न के फाइनल आंसर की भी रिलीज कर दिए गए हैं. पेपर 1 और 2 दोनों में कुल मिलाकर 48, 248 छात्र-छात्राओं मे परीक्षा पास किया था . जबकि 180,200 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी. 8 हजार के करीब लड़कियों ने इस साल यह परीक्षा पास कर ली है. कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने शीर्ष स्थान पाया है. 360 में से 355 मार्क्स उन्होंने हासिल किए हैं. 

जानकारी दे दें कि 26 मई को दो शिफ्ट में जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की गई थी. 2 जून को प्रोविजनल आंसर की निकाली गई थी. जिस पर कैंडिडेट्स ने 3 जून तक आपत्ति दर्ज करवाई थी. जेईई आईआईटी में प्रवेश पाने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए नेशनल लेवल पर होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है.

Read More
{}{}