Home >>UPUK Trending News

Train Fare: रेलवे ने 120 ट्रेनों का किराया घटाया, जुलाई में इस तारीख से सस्ता होगा सफर

Indian Railways News: ट्रेन से यात्रा करना अब सस्ता हो सकता है. स्पेशल ट्रेनों के तौर पर संचालित हो रहीं ट्रेनों को एक जुलाई से साधारण ट्रेन की तरह ही चलाया जाएगा.

Advertisement
Indian Railway Time Table
Stop
Padma Shree Shubham|Updated: Jun 30, 2024, 05:30 PM IST

Indian Railway New Timetable: ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. दरअसल, कोविड के बाद से नंबर बदलकर जिन ट्रेनों का स्पेशल ट्रेनों के तौर पर संचालन किया जा रहा था अब उन्हें उनके पुराने नंबर पर ही संचालित किया जाएगा. अब इसे स्पेशल ट्रेन अब पैसेंजर ट्रेन के तौर पर पुराने नियमित नंबर से संचालित होंगी. लखनऊ मंडल की इस तरह की लगभग 24 ट्रेनों को उनके अपने नए नंबर से एक जुलाई से साधारण ट्रेनों की तरह ही चलाया जाएगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तहत संचालित सभी स्पेशल ट्रेनें नियमित नंबरों से चालई जाएंगे. जिनमें लखनऊ मंडल, मुरादाबाद के साथ ही अंबाला मंडल मिलाकर कुल 119 ट्रेन हैं. जिस ट्रेन का नंबर शून्य से शुरू होता है वो स्पेशल ट्रेन होता है. ऐसी ट्रेनों का किराया साधारण ट्रेन की अपेक्ष अधिक होती है. ट्रेनों का नंबर एक जुलाई से बदला तो जाएगा ही, इनके किराए में भी बदलाव देखा जा सकता है. 

फरक्का एक्सप्रेस का नंबर भी बदल जाएगा
एक जुलाई से फरक्का एक्सप्रेस का नंबर बदला जाएगा. पुराना नंबर 13413/13483 और नया नंबर 15733/15743 होगा, यह बालुरघाट-बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का नंबर है. ऐसे ही बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का 13414/13484 पुराना नंबर है. 15734/15744 का नया नंबर है. शून्य लगाकर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन स्पेशल नंबरों के साथ दौड़ रहीं मेमू के साथ ही पैसेंजर ट्रेनों के पुराने नंबर आवंटित किए है और एक जुलाई से शून्य नहीं बल्कि अपने पूर्व नंबर से ही ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. नियमित नंबर से चलने पर इनके किराये में भी करीब 50 प्रतिशत की कमी आ सकती है. फिलहाल शून्य नंबर वाली ट्रेनों के लिए जनरल श्रेणी में एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना पड़ रहा है.

लखनऊ-कानपुर मेमू, पुराना नंबर- 04213, नया नंबर-64203

कानपुर-लखनऊ मेमू, पुराना नंबर- 04296, नया नंबर-64204
लखनऊ-कानपुर मेमू,  पुराना नंबर- 04295, नया नंबर-64211
कानपुर-लखनऊ मेमू, पुराना नंबर- 04298, नया नंबर-64212
कानपुर-लखनऊ मेमू, पुराना नंबर- 04214, नया नंबर-64214
अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू, पुराना नंबर- 04203, नया नंबर-64215
लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू, पुराना नंबर- 04204, नया नंबर-64216
उतरेटिया-कानपुर मेमू, पुराना नंबर- 04297, नया नंबर-64255
शिवपुर-उतरेटिया मेमू, पुराना नंबर- 04107, नया नंबर-64281
उतरेटिया-शिवपुर मेमू, पुराना नंबर- 04108, नया नंबर- 64282
प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर, पुराना नंबर- 04255, नया नंबर-54253
लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर पुराना नंबर- 04256, नया नंबर-54254
लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर, पुराना नंबर- 04355, नया नंबर-54331
बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर, पुराना नंबर- 04356, नया नंबर-54332
लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर, पुराना नंबर- 04319, नया नंबर-54337
शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर, पुराना नंबर- 04320, नया नंबर- 54338

अनुमानित नया किराया 
लखनऊ से   अभी    पहली जुलाई से
कानपुर- अभी 45, अनुमानित नया किराया- 20
रायबरेली- अभी 45, अनुमानित नया किराया- 20
हरदोई- अभी 50, अनुमानित नया किराया- 25
उन्नाव- अभी 45, अनुमानित नया किराया- 20
बाराबंकी- अभी 30, अनुमानित नया किराया- 10
फैजाबाद- अभी 60, अनुमानित नया किराया- 30

{}{}