Home >>Sehat

Dry Coconut: सूखे नारियल खाने के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, डायबिटीज वाले खा सकते हैं या नहीं

Dry Coconut Benefits: आपने अक्सर सुना होगा कि सूखा गोला खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है लेकिन क्या यह सच है. यहां जानें सूखा नारियल खाने के फायदे और नुकसान, और कोलेस्ट्रॉल से लेकर डायबिटीज और एनिमिया तक में सूखा नारियल खाना कैसा होगा.   

Advertisement
Dry Coconut Benefits
Stop
Sandeep Bhardwaj|Updated: Jan 02, 2024, 11:22 PM IST

Coconut Ke Fayde: हमारे देश में सभी के घरों में सूखे नारियल का प्रयोग किया जाता है. पूजा- पाठ से लेकर खाना बनाने तक सूखे गोले का इस्तेमाल किया जाता है. सूखे नारियल का उपयोग कई व्यंजन बनाने में किया जाता है, जो खाने में बहुत स्वादिष्ट होते हैं. लेकिन सूखे नारियल के इस्तेमाल से न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ता है, बल्कि इसका सेवन सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. सूखे नारियल का सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. कई अन्य बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं.

सूखे नारियल में प्रोटीन, विटामिन, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, सेलेनियम, तांबा, फास्फोरस, पोटेशियम, मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं. इसके अलावा सूखे नारियल में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं. लेकिन जहां सूखा नारियल खाने के कई फायदे हैं, वहीं कुछ नुकसान भी हैं. तो चलिए जानें सूखे नारियल के फायदे के साथ उसके नुकसान क्या हैं.

दिल और दिमाग के लिए 
सूखा नारियल खाने से हमारा दिमाग तेज होता है।हमारी स्मरण शक्ति बढ़ती है. वहीं यह हमारे दिल को भी मजबूत बनाता है. 

बालों के लिए 
नारियल सूखा हो या गीला दोनों ही रूप में खाना हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. सूखा नारियल खाने से हमारे बाल झड़ने बंद हो जाते हैं और चमकदार बनते हैं. 

Ram Mandir Inauguration: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में ये दो चीजें कर सकती हैं परेशान, कहीं डर में ही ना निकल जाए ट्रिप

हड्डियों के लिए
सूखा नारियल खाने से हमारी हड्डियों को भी ताकत मिलती है और उनमें आने वाली कट -कट की आवाज भी बंद हो जाती है. 

सिर दर्द के लिए
सूखा नारियल खाने से जिन लोगों के सिर में दर्द रहता है उसमें यह बहुत ही लाभकारी होता है. 

शारीरिक ताकत के लिए 
सूखा नारियल खाने से हमारे शरीर में ताकत आती हैं. 

स्वाद के लिए 
सूखा नारियल खाने से जहां हमें अनेकों फायदे मिलते हैं वहीं सूखा नारियल अगर हम किसी मिठाई या किसी सब्जी में डालते हैं तो उसका स्वाद और भी बढ़ जाता है. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

{}{}