trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01779239
Home >>Religion UP

Weekly Vrat Tyohar 2023: जुलाई का तीसरा सप्ताह है बहुत विशेष, जानिए 15 से 21 जुलाई तक के साप्ताहिक व्रत त्योहार

Weekly Vrat Tyohar 2023: जुलाई का अगला सप्ताह शुरू होने वाला है. आइए 14 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार के बारे में जानते जो इस सप्ताह पड़ने वाले हैं.

Advertisement
Weekly Vrat Tyohar 2023 (फाइल फोटो)
Stop
Padma Shree Shubham|Updated: Jul 14, 2023, 12:33 PM IST

Hindu Calendar July 2023: जुलाई का महीना व्रत-त्योहार,  ग्रह-नक्षत्र के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण है. इस महीने सावन का शुभ माह भी पड़ रहा है. माना जाता है कि शिव जी को सावन का महीना अति प्रिय है. इस महीने के 15 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक कौन कौन से व्रत त्योहार पड़ने वाले हैं आइए जानते हैं. जुलाई माह की शुरुआत शिव के प्रिय शनि प्रदोष व्रत से हो रही है और इसका समापन भी सावन सोमवार पर शिव की पूजा के साथ होगा.

16 जुलाई 
15 जुलाई 2023, दिन शनिवार को सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2023) पड़ रहा है. पंचांग को देखें तो हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि पड़ता है. शिव पूजन के लिए यह दिन विशेष माना हया है. 15 जुलाई को सावन महीने की शिवरात्रि पड़ रहा है.  पूजा निशिता मुहूर्त में किया जा सकेगा जोकि रात्रि 12:07 से 12:48 तक है. 

16 जुलाई 
16 जुलाई 2023 रविवार को कर्क संक्रांति (Kark Sankranti 2023) पड़ रहा है. मकर संक्रांति के जैसे ही कर्क संक्रांति का अत्यधिक महत्व है. सूर्य दक्षिण की यात्रा को इस तिथि पर प्रवेश कर जाएंगे और इस तरह इसे दक्षिणायन भी कहते हैं. 

16 जुलाई 
16 जुलाई 2023 रविवार ही हरेला पर्व (Harela Festival 2023 Date) पड़ रहा है जोकि उत्तराखंड का लोकपर्व है. इस दिन शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. देवभूमि उत्तराखंड को शिव भूमि भी कहा जाता है. यहां केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ शिव जी ससुराल भी है. यही वजह है कि यहां हरेला पर्व की बहुत अहमियत है.

17 जुलाई 
इस वर्ष 17 जुलाई को एक पर्व पड़ रहा है जिसका नाम हरियाली अमावस्या है. इस शुभ अवसर को बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. अमावस्या तिथि 16 जुलाई को शाम के 06:38 बजे शुरू हो रही है और 17 जुलाई, 2023 को रात के समय 08:31 बजे खत्म हो रही है. 

18 जुलाई
मंगलवार, 18 जुलाई 2023 को मंगला गौरी व्रत पड़ रहा है, इस मास में जितने भी मंगलवार पड़ते हैं उनमें मंगला गौरी व्रत रखे जाते हैं. मंगल गौरी व्रत स्त्रियों द्वारा ही किया जाता है. इस व्रत को कर नवविवाहित स्त्रियां, सुखी वैवाहिक जीवन की इच्छा माता गौरी के सामने रखती है और आशीर्वाद मांगती है. 

12 जुलाई 
12 जुलाई को हिन्दू पंचांग के अनुसार, विनायक चतुर्थी पड़ रही है. प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी Sawan Vinayak Chaturthi 2023 मनाई जाती है. सावन में यह 21 जुलाई को पड़ रही है जो कि अधिक विनायक चतुर्थी कहाएगी क्योंकि 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक मलमास का समय है ऐसे में इसमें पड़ने वाला विनायक चतुर्थी को अधिक विनायक चतुर्थी कहा जाएगा.

और पढ़ें- और पढ़ें- UP Weather Update: यूपी में सुबह-शाम बारिश से सुहाना मौसम, दोपहर में उमस से हाल बेहाल, इन शहरों में बारिश का अलर्ट

और पढ़ें- Chandrayaan-3: यूपी की बेटी ऋतु कंधों पर है  चंद्रयान-3 की जिम्मेदारी, जानिए कौन हैं 'रॉकेट वुमन' ऋतु जो लीड कर रही हैं मिशन

WATCH: यूपी की ये महिला वैज्ञानिक कर रही हैं चंद्रयान 3 मिशन को लीड, Rocket Woman के नाम से हैं मशहूर

Read More
{}{}