trendingPhotos2106694/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

Mahashivatri 2024: महाशिवरात्रि पर जरूर करें इन चीजों का दान, धन से भर जाएगा घर

Maha Shivratri 2024 date and Time: महाशिवरात्रि पर अगर कुछ विशेष चीजों का दान करें तो लाभ ही लाभ होगा और भोलेनाथ की कृपा बरसेगी.

Advertisement
1/9

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्दशी तिथि इस साल 8 मार्च 2024 को रात 09.57 से शुरू हो रही है और अगले दिन 09 मार्च 2024 को शाम के समय 06.17 मिनट पर समापन है.

2/9

शिवरात्रि की पूजा रात में की जाती है ऐसे में उदयातिथि देखना अति आवश्यक नहीं है. (MahaShivratri 2024 Muhurat)  

3/9

गाय को माता कहा गया है और ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन अगर गाय को रोटी व चारा दिया जाए तो घर में सुख-समृद्धि आती है, तरक्‍की भी होती है.  

4/9

महाशिवरात्रि के दिन अगर दूध और दूध से बनी चीजों का दान करें तो भोलेनाथ की कृपा होगी, उन्हें दूध अति प्रिय है.   

5/9

शिव जी चंद्रमा को धारण करते है ऐसे में दूध का संबंध चंद्रमा से है. महाशिवरत्रि के दिन दूध दान में दें तो भोलेनाथ की कृपा होगी और पैसा, सुख जीवन में मिलता रहेगा.  

6/9

चीनी, शक्‍कर, दूध या खीर का दान महाशिवरात्रि के दिन करें. जीवन में तेजी से सफलता मिलती है.   

7/9

महाशिवरात्रि के दिन शनिदेव से संबंधित वस्तु यानी काली तिल शिवलिंग पर करें शनिदेव की कृपा बरसेगी.    

8/9

महाशिवरात्रि के दिन काली तिल का दान करें तो शनि दोष दूर होता है और काम में सफलता मिलती है. 

9/9

महाशिवरात्रि के दिन अगर वस्‍त्र दान करें तो लाभ होगा. इस दिन गरीबों को कपड़े बांटें, अनाज का दान करें.  Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.





Read More