Home >>Religion UP

Papankusha Ekadashi 2023: जानिए कब है पापांकुशा एकादशी व्रत, क्या है इसके नियम और पूजा विधि

Papankusha Ekadashi 2023: इस एकादशी पर किए गए व्रत एवं पूजा से साधक के सभी पाप और कष्ट नष्ट हो जाते हैं. 

Advertisement
Papankusha ekadashi 2023
Stop
Padma Shree Shubham|Updated: Sep 30, 2023, 11:14 AM IST

Papankusha Ekadashi 2023: आश्विन मास के शुक्लपक्ष की एकादशी तिथि पर पापांकुशा एकादशी व्रत रखा जाता है. पापांकुशा एकादशी व्रत का बहुत महत्व है, इस व्रत को रखने से मनुष्य के सभी पापों का नाश होता है. भगवान विष्णु के पद्मनाभ स्वरूप की पापांकुशा एकादशी के दिन पूजा की जाती है.

पापांकुशा एकादशी की तारीख  Papankusha Ekadashi Kab Hai?
पापांकुशा एकादशी का व्रत (Papankusha Ekadashi Vrat) इस साल 25 अक्टूबर, 2023, दिन बुधवार को रखा जाएगा और शुभ मुहूर्त देखकर व्रती भगवान विष्णु की पूजा करेंगे. 

पापांकुशा एकादशी का महत्व
पापांकुशा एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) को बहुत महत्व बताया गया है. इस दिन क्या गया व्रत एवं पूजा से साधक के साथ ही उसके पूरे परिवार को पुण्य प्राप्त होता है. इस दिन व्रत रखने और सच्चे मन से पूजा करने से मन की शुद्धि होती है साथ ही साधक और माता-पिता और उसके अन्य साथियों को पापों से मुक्ति मिलती है. इस व्रत के प्रभाव से साधक को सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की भी प्राप्ति हो पाती हैं और मृत्यु के बाद साधक स्वर्ग जाता है.

पापांकुशा एकादशी व्रत की पूजन विधि Papankusha Ekadashi Vrat Aur Puja Vidhi
पापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के पद्मनाभ स्वरूप की आराधना की जाती है. 
इस दिन प्रात: काल स्नानादि करें और फिर व्रत का संकल्प करें. महिलाएं इस दिन सिर से स्नान न करें. 
व्रत संकल्प करने के बाद कलश की स्थापना करें और उस पर भगवान पद्मनाभ की प्रतिमा स्थापित करें. चित्र भी रख सकते हैं.
पंचामृत से प्रतिमा को स्नान कराएं, चंदन से तिलक करें, नेवैद्य चढ़ाएं. 
फल-फूल अर्पित करें और फिर धूप, दीप से आरती उतारें. 
इस दिन योग्य विद्वान ब्राह्मण से भी आप पूजन करवा सकते हैं. 
दिनभर उपवास करें और फिर संध्या आरती कर फलाहार करें. 
द्वादशी के दिन पूजा के बाद पारण करें. ब्राह्मण को भोजन करवाएं, उन्हें दान-दक्षिणा दें. 

पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi) पर क्या करें और क्या नहीं करें.
इस दिन महिलाएं सिर से स्नान न करें.
भोजन में चावल न पकाएं और न खाएं. 
व्रत वाले दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें.
मौन धारण करें या फिर कम बोलें.
क्रोध न करें.

और पढ़ें- Sharad Purnima 2023: शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी करेंगी ‘अमृत’ की वर्षा! जरूर करें धन संबंधी ये अचूक उपाय 

Watch: 2000 के नोट और बर्थ सर्टिफिकेट समेत एक अक्टूबर से बदल रहे ये 7 नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

{}{}