trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01944002
Home >>Religion UP

Ahoi Ashtami 2023 Niyam: अहोई अष्टमी पर इन नियमों का रखें ध्यान, संतान जीवनभर रहेगी खुशहाल

Ahoi Ashtami 2023: इस साल अहोई अष्टमी का व्रत 05 नवंबर को है. संतान की लंबी उम्र के लिए माताएं व्रत रखती हैं. आइये जानते हैं इस व्रत के नियम  

Advertisement
Ahoi Ashtami 2023 Niyam
Stop
Pranjali Mishra|Updated: Nov 04, 2023, 12:14 PM IST

Ahoi Ashtami 2023: करवाचौथ के 4 दिन बाद  महिलाएं अहोई अष्टमी का व्रत रखती हैं. यह व्रत संतान प्राप्ति, उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखा जाता है. अहोई अष्टमी का व्रत कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष अष्टमी को आता है. इस बार यह व्रत रविवार, 5 नवंबर को है. है. यह व्रत महिलाएं तारों को देखकर खोलती हैं. माताएं बिना-कुछ खाए पिए व्रत रखती हैं. यह कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. इस व्रत में कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है. कुछ काम ऐसे भी हैं जो वर्जित माने गए हैं.आइए जानते हैं व्रत के दिन ध्यान रखने वाले नियम...

1. व्रत वाले दिन घर में किसी प्रकार का कोई कलह न होने दें. मान्यता है कि घर में लड़ाई-झगड़ा या विवाद हुआ तो अहोई माता नाराज हो जाती हैं. 
2. रात को तारों को अर्घ्य देते समय तांबे के लोटे का प्रयोग कतई न करें. पीतल के लोटे से ही अर्घ्य दें.
3. मान्यता है कि इस दिन घर में तामसिक चीजों का इस्तेमाल या सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से संतान की आयु कम होती है. 
4. अहोई अष्टमी का व्रत रखने वाली महिलाओं को सोना नहीं चाहिए. कहा गया है कि सोने से व्रत रखने वाले व्यक्ति को पूर्ण फलों की प्राप्ति नहीं होती है. 
5. इस दिन मिट्टी को नहीं छूना चाहिए और न ही खुरपी से कोई पौधा उखाड़ना चाहिए. 
6. अहोई अष्टमी वाले दिन किसी निर्धन को दान जरूर देना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार, किसी भी व्रत के बाद दक्षिणा देने से उस व्रत के पूर्ण फल प्राप्त होते हैं. 
7. पूजा के दौरान मां अहोई के साथ साही की भी तस्वीर होनी चाहिए. साही एक कांटेदार जीव होता है, जो माता के नजदीक बैठता है. 

अहोई अष्टमी के दिन करें इन मंत्रों का जाप (Ahoi Ashtami Puja Mantra)
1. अस्य गोपाल मंत्रस्य, नारद ऋषि:, अनुष्टुप छंद:, कृष्णो देवता, मम पुत्र कामनार्थ जपे विनियोग:। 
2. विजयेन युतो रथस्थित: प्रसभानीय समुद्र मध्यत:।
प्रददत्त नयान् द्विजन्मने स्मरणीय वासुदेव नंदन:।।
3. 'ॐ पार्वतीप्रियनंदनाय नमः'

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Ahoi Ashtami Upay: अहोई अष्टमी पर करें ये उपाय, संतान प्राप्ति से लेकर विवाह तक की समस्याएं होंगी दूर

Ahoi Ashtami 2023 Vrat Katha: अहोई अष्टमी में जरूर पढ़ें यह कथा, वरना अधूरा रह जाएगा आपका व्रत

Ahoi Ashtami 2023: अहोई अष्टमी पर जरूर करें ये एक चीज, 100 उपायों के बराबर मिलेगा फल

Read More
{}{}