trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02301966
Home >>प्रयागराज

Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 9 हजार हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण

Maha Kumbh mela 2025: हिंदू धर्म में कुंभ के मेले की बहुत मानयता होती है. 2025 में महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर आयोजित किया जाएगा. इस महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक होगा.

Advertisement
maha kumbha mela
Stop
Rahul Mishra|Updated: Jun 21, 2024, 12:03 PM IST

Maha Kumbh mela 2025: महाकुंभ के मेले का आगाज हो चुका है. सभी श्रद्धालु 12 साल तक इस महाकुंभ के मेले का इंतजार करते है. 2025 के महाकुंभ की तैयारियां तेजी से शुरू हो चुकी है. 2025 के मेले के लिए 9 हजार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी. इसमे 6200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में महाकुंभ मेला होगा जबकि लगभग 2800 हेक्टेयर जमीन में पार्किंग समेत अन्य कार्यों के लिए अधिग्रहीत होगी. 

प्रयागराज मेला प्राधिकरण
प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से कार्यवाही शुरू कर दी गई है. दो दर्जन विभागों व काश्तकारों से जमीम लेने की प्रक्रिया प्रारभ हो गई है. चार तहसीलों के 68 गांवों की जमीन के अधिग्रहण की कार्यवाही के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. महाकुंभ मेला पिछले कुंभ 2019 की अपेक्षा में डेढ़ गुना ज्यादा क्षेत्रफल में बसाया जाएगा. 

2019 में आए थे 24 करोड़ श्रद्धालु
साल 2019 में 24 करोड़ श्रद्धालु मेले में आए थे. जबकि इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस अनुमान को  देखकर सभी प्रबंध किए जा रहे है. पिछले बार 3200 हेक्टेयर में मेला लगा हुआ था. इस बार मेले को 25 सेक्टर में बांटा जाएगा, जबकि 30 पांटून पुल गंगा पर बनाए जाएंगे. इतना ही नहीं 16 अस्थायी थाने, 68 पुलिस चौकी, 82 अग्निशमन केंद्र भी बनेंगे.

92 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे
लगभग डेढ़ लाख वाहनों की क्षमता रखने वाले 92 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे ताकी श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो. इस बार श्रद्धालु 20 प्रवेश द्वारों से महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकते है. आठ किमी नदी में बैरीकेडिंग और 40 स्नान घाटों का निर्माण होगा. सूचना के अनुसार पूरे महाकुंभ के आयोजन के लिए लगभग 31 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है

9000 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी
इस बार के महाकुंभ मेले के लिए कुल 9000 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जा रही है. सरकार को प्रस्ताव भेजने के बाद अब जमीन के लिए नोटिस भेजने की कार्यवाही शुरू कराई गई है. तय समय से पहले ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 

और पढ़ें- Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेले का होगा आयोजन, चार हजार हेक्टेयर जमीन तक दायरा बढ़ा

 

Read More
{}{}