trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02213748
Home >>प्रयागराज

यूपी बोर्ड में पास बच्चों को ऐसे दें बधाई, मोबाइल पर भेजें ये खास मैसेज

UP Board Result 2024 : सफल होने वाले अभ्‍यर्थियों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. अगर आपभी अपने बच्‍चों को बधाई शुभकाना संदेश देना चाहते हैं तो आइये आपको खास मैसेज बताते हैं. 

Advertisement
UP Board Result 2024
Stop
Amitesh Pandey |Updated: Apr 20, 2024, 05:06 PM IST

UP Board Result 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट जारी हो गया है. ऐसे में सफल होने वाले अभ्‍यर्थियों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. अगर आपभी अपने बच्‍चों को बधाई शुभकाना संदेश देना चाहते हैं तो आइये आपको खास मैसेज बताते हैं. 

ये संदेश भेजें 
परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई. आप ऐसी ही उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करते रहें. 

शाबाश! मुझे आशा है कि यह आगे की प्रगतिशील यात्रा की शुरुआत मात्र है!

आपने अपनी परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है! आप आने वाले दिनों में भी और अधिक उपलब्धियां हासिल करते रहें!

अपनी परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने पर बधाई!  उत्कृष्टता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है. बहुत अच्छा!

बधाई हो! आपने शानदार परीक्षा अंक अर्जित किए हैं और हमें इससे अधिक गर्व नहीं हो सकता!

आख़िरकार, कठिनाइयों और बेचैन रातों का फल मिल गया, मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. बधाई!

परीक्षा में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन से मेरा दिल खुशी से भर गया है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई!

आपकी उपलब्धि पर हार्दिक बधाई! मैं भविष्य में आपकी और भी अधिक सफलता की कामना करता हूं.

परीक्षा उत्तीर्ण करने पर हार्दिक बधाई! आपके प्रयासों को पुरस्कृत किया गया है. अच्छा काम!

आपके अच्छे परिणामों के बारे में जानकर मुझे बहुत खुशी हुई! इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई! इसे जारी रखो

इतने अच्छे अंक पाकर शानदार नौकरी! उत्कृष्टता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता सराहनीय है. उज्ज्वल चमकते रहो!

उत्कृष्ट कार्य, मेरे प्रिय! आपने आज इतने उच्च शैक्षणिक मानक हासिल करके एक अंतर पैदा किया है.

आपकी सुयोग्य सफलता पर बधाई! आप एक प्रेरणा हैं!

अपनी परीक्षा उत्तीर्ण करना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है. आपकी सफलता पर शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में हर जिले के टॉपर्स लिस्ट कैसे करें चेक

यह भी पढ़ें : UP Board Class 10 Toppers List: यूपी बोर्ड रिजल्ट में सीतापुर अव्वल, देखें किस जिले के कितने बच्चों ने मारी बाजी

Read More
{}{}