Home >>प्रयागराज

UP police Transfer: छह साल से ज्यादा एक ही जिले में जमे 94 दरोगा का तबादला, यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर की तैयारी

Police Transfer: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से 94 सब इंस्पेक्टरों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसमें 24 दरोगा को कौशांबी और 34 का तबादला फतेहपुर जिले में किया गया है.........

Advertisement
police transfer
Stop
Rahul Mishra|Updated: Jun 29, 2024, 11:02 AM IST

UP police Transfer: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से 94 सब इंस्पेक्टरों को दूसरे जिलों में ट्रांसफर कर दिया गया है. इसमें 24 दरोगा को कौशांबी और 34 का तबादला फतेहपुर जिले में किया गया है. एक ही जिले में छह साल से जमा उप निरीक्षकों को इसके तहत हटाया गया है.

दारोगा को दूसरे जिले भेजा गया है
फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी, मलवां एसओ मुकेश कुमार सिंह, रमेश चंद्र, संतोष सिंह, मीनाक्षी, जीतेंद्र सिंह, संदीप कुमार तिवारी, विवेक कुमार, रामनरेश, जहानाबाद एसएसआइ प्रशांत कटियार, कीर्ति गुप्ता, राजीव कमल पांडेय, अखिलेश कुमार, विन्ध्यवासिनी तिवारी, प्रवीण कुमार दुबे, सूरज जिसमें ददन कुमार यादव और सुरेश सिंह को सेवानिवृत्ति का एक वर्ष शेष रह गया है, इसलिए इन्हें स्थानांतरण से मुक्त किया गया है. 

कई दारोगा गैर जनपद से फतेहपुर जाएंगे
मीडिया सेल प्रभारी समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि छह वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले उपनिरीक्षकों का फेरबदल किया गया है. जिले से 24 दारोगा गैर जनपद जाएंगे, जबकि कई दारोगा गैर जनपद से फतेहपुर जाएंगे. जिले से स्थानांतरित होने वाले दारोगाओं को शीघ्र ही नौकरी मिलेगी. 

प्रतापगढ़ और कौशांबी से आएंगे ये दारोगा
अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, शिवप्रसाद यादव, चंद्रभान यादव, रामजन्म पांडेय, कैलाश सिंह यादव, रियाज अहमद खां, अरुण कुमार सिंह, मु. इबरार खां, राधेश्याम राय, सुशील कुमार राय, राजेश सिंह, हरिन्दर सिंह, रविशंकर सिंह यादव, श्यामनारायण पांडेय, प्रेमशंकर मिश्र, योगेंद्रनाथ सिंह यादव, कन्हैया राम, सुधीर सिंह, प्रभाष चंद्र सिंह, अशोक सिंह, संतोष कुमार राय, नंदलाल सिंह यादव, वंशीधर राय, संजय कुमार राय, रोहित कुमार यादव, निकेत भारद्वाज, कैलाश सिंह, राजेश कुमार, अनंत प्रसाद त्रिपाठी, शशिकांत यादव, शिवगोविंद तिवारी, विजयशंकर शुक्ल, अखिलेशचंद्र पांडेय, कुंवर सिंह.

{}{}