Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

PM Modi Speech: PM मोदी ने किया लोकसभा चुनाव 2024 में BJP की जीत का वादा, कहा इस बार 400 पार

PM Modi Speech: संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जबाब दिया है, पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है.

Advertisement
PM Modi Speech
Stop
Zee News Desk|Updated: Feb 05, 2024, 07:43 PM IST

PM Modi Speech: संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जबाब दिया है, पीएम मोदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. मोदी ने कहा है कि विपक्षी सांसद चुनाव लड़ने का हौसला तक खो चुके है. मौजूद लोकसभा में यह उनका संभवत: अंतिम संबोधन हो सकता है क्योंकि आम चुनाव अप्रैल-मई में होंगे.

यह 75वां गणतंत्र दिवस, नई संसद, सेनगोल - ये सब बहुत प्रभावशाली था. हम इसे हमेशा याद रखेंगे: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब के दौरान लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी
लोकसभा में मोदी मैं विपक्ष के सकंल्प की सराहना करता हूं उनके भाषण से देश विपक्ष ने लंबे अरसे तक विपक्ष में रहने का संक्लप लिया है आप कई दशक यहां बैठे थे वैसे ही कई दशक तक वहां बैठने का संकल्प है आप जैसे इन दिनो मेहनत कर रहे है जनता आपको जरूर आशीर्वाद देगी अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में बैठेंगे आप में से कई लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके है मैने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में है कई लोग राज्यसभा में जाना चाहते है
 
लोकसभा में मोदी मैं विपक्ष के सकंल्प की सराहना करता हूं उनके भाषण से देश विपक्ष ने लंबे अरसे तक विपक्ष में रहने का संक्लप लिया है आप कई दशक यहां बैठे थे वैसे ही कई दशक तक वहां बैठने का संकल्प है आप जैसे इन दिनो मेहनत कर रहे है जनता आपको जरूर आशीर्वाद देगी अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में बैठेंगे आप में से कई लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके है मैने सुना है बहुत लोग सीट बदलने की फिराक में है कई लोग राज्यसभा में जाना चाहते है. 

यह भी पढ़े-  CM Yodi Press Conference: यूपी के गांवों की तस्वीर बदलने के लिए CM योगी का बड़ा ऐलान, बजट के बाद मुख्यमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस

 

{}{}