trendingPhotos2098078/india/up-uttarakhand/uputtarakhand
PHOTOS

Budhwar Upay: बुधवार को करें गणेश जी के इन मंत्रों का जाप, होगी हर मुराद पूरी

Lord Ganesha Powerful Mantras: जीवन में सफल होने के लिए इन में से किसी भी एक मंत्र का नियमित जाप करें. किस्मत बदल जाएगी....

 

Advertisement
1/13
Lord Ganesha Powerful Mantras
Lord Ganesha Powerful Mantras

जीवन में सफल होने के लिए इन में से किसी भी एक मंत्र का नियमित जाप करें. किस्मत बदल जाएगी....

 

2/13
ॐ गं गणपतये नमः
ॐ गं गणपतये नमः

गणेश जी का यह मंत्र चमत्कारिक और तत्काल फल देने वाला हैं. आर्थिक तंगी दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करें. 

3/13
ॐ वक्रतुंडाय हुम्‌
ॐ वक्रतुंडाय हुम्‌

अगर किसी ने आपके लिए कोई गलत तांत्रिक क्रिया की है तो इस मंत्र का जाप करें. बाधाएं दूर हो जाएंगी. 

4/13
गं गणपत्ये संतान वरदाय नमः
गं गणपत्ये संतान वरदाय नमः

इस मंत्र के जाप से संतानहीन दम्पति की गोद भर जाएगी. 

5/13
ॐ गणेश महालक्ष्म्यै नमः
 ॐ गणेश महालक्ष्म्यै नमः

व्यापार में मुनाफा कमाने के लिए यह सबसे उत्तम मंत्र है. 

6/13
ॐ गूं नम:
ॐ गूं नम:

बेरोजगार लोगों का यह मंत्र जरूर जपना चाहिए. यह तीन शब्द उनको आर्थिक तरक्की दे सकते हैं. 

7/13
ॐ गं रोग मुक्तये फट्
ॐ गं रोग मुक्तये फट्

परिवार में कोई बड़ी बीमारी से ग्रसित हो तो इस मंत्र का जाप करने से लाभ होगा. 

8/13
ॐ गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:
ॐ गं क्षिप्रप्रसादनाय नम:

रोग दूर करने के लिए और कुसंगति से बचने के लिए इस मंत्र का जाप करें. 

9/13
ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा
ॐ हस्ति पिशाचि लिखे स्वाहा

घर के आपसी कलह दूर करने और रिश्तों में प्यार बढ़ाने के लिए इस मंत्र का जाप करें, खुशहाली आएगी.

10/13
ॐ गीः गूं गणपतये नमः स्वाहा
ॐ गीः गूं गणपतये नमः स्वाहा

गणेश जी यह मंत्र घर में शांति समृद्धि लाता है. परिवार में तालमेल बढ़ता है. 

11/13
ॐ वर वरदाय विजय गणपतये नमः
ॐ वर वरदाय विजय गणपतये नमः

मुकदमे, चुनाव या परीक्षा में जीत पाने के लिए इस मंत्र का जाप करें. 

12/13
ॐ ग्लौं गं गणपतये नमः
ॐ ग्लौं गं गणपतये नमः

घर में लड़ाई झगड़े और कलेश बढ़ गए हैं तो यह मंत्र जरूर जपें. हालात बेहतर हो जाएंगे.

13/13
Disclaimer
Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

 





Read More