trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02225634
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Parshuram Jayanti 2024: कब है परशुराम जयंती? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कथा

Parshuram Jayanti 2024: अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी तो की जाती है इसके साथ ही भगवान विष्णु के परशुराम अवतार की पूजा अर्चना भी की जाती है. परशुराम जयंती इसी दिन मनाई जाती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानें. 

Advertisement
Parshuram Jayanti 2024
Stop
Padma Shree Shubham|Updated: Apr 28, 2024, 12:22 PM IST

Parshuram Jayanti 2024: वैशाख महीने में भगवान विष्णु ने तीन अवतार लिए भगवान कूर्म, भगवान बुद्ध और भगवान परशुराम. वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली तृतीया तिथि पर भगवान परशुरामजी की जयंती मनाने का विधान है. अक्षय तृतीया का त्योहार तो धूमधाम से मनाया ही जाता है इसके साथ ही भगवान परशुराम भार्गव वंश में जन्मे इस तरह भगवान विष्णु के इन छठे अवतार की भी पूजा की जाती है. कालांतर में भगवान परशुराम चिरंजीवी हुए और आज भी संसार में उपस्थित हैं. परशुराम जी की पूजा करने से लंबी आयु होती है, शत्रु से जीत मिलती है और घर में सुख का वास होता है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं. 

परशुराम जयंती 2024 डेट (Parshuram Jayanti 2024 Date)
10 मई 2024 शुक्रवार को परशुराम जयंती मनाई जाएगी और इस दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाएगी. ब्रह्मणों ऋषियों पर हो रहे अत्याचार का नाश करने के लिए भगवान परशुराम ने अवतार लिया था. भारत के पश्चिमी तट पर अनेक मंदिर स्थापित हैं. 

परशुराम जयंती 2024 मुहूर्त (Parshuram Jayanti 2024 Muhurat)
पंचांग की माने तो वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली तृतीया तिथि यानी 10 मई 2024 को सुबह के 04.17 पर शुरू हो रही है और इसका समापन अगले दिन 11 मई 2024 को अति प्रात: 02.50 पर हो रहा है. प्रदोष व्यापिनी रूप में इस तिथि को ग्रहण किया जाएगा. भगवान परशुराम का अवतरण काल प्रदोष काल ही है ऐसे में परशुराम जी की शाम के समय पूजा की जाए तो लाभ होगा. 
पूजा का समय शुरू होगा- सुबह 07.14, खत्म होगा- सुबह 08.56
प्रदोष काल पूजा- शुरू होगा- शाम 05.21, खत्म होगा- रात 07.02

परशुराम अवतार क्यों
भगवान विष्णु ने पृथ्वी का भार हरने के लिए और पृथ्वी से पापी, विनाशकारी और अधर्मी राजाओं का विनाश करने के लिए परशुराम अवतार लिया. परशुराम जी के रूप में 6वां अवतार लिया जिनके क्रोध से देवी-देवता, दानव सब कांपते थे. धार्मिक मान्यता है कि परशुराम ने क्रोध के वश में एक बार भगवान गणेश का दांत तोड़ डाला था.

Read More
{}{}