trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01925765
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Noida Traffic Diversion: दशहरा पर नोएडा में रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन, घर से निकलने से पहले बाद बंद रहेंगी ये सड़कें, जानें रूट प्लान

Noida Traffic Diversion:  नोएडा में दशहरा के मद्देनजर ट्रैफिक विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.... इसमें उन रास्तों के बारे में बताया गया है, जिन पर डायवर्जन या यातायात प्रतिबंधित रहेगा...

Advertisement
Noida Traffic Diversion: दशहरा पर नोएडा में रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन, घर से निकलने से पहले  बाद बंद रहेंगी ये सड़कें, जानें रूट प्लान
Stop
Preeti Chauhan|Updated: Oct 24, 2023, 09:53 AM IST

Noida Traffic Diversion: त्योहारी सीजन चल रहा है, नवरात्रि का पर्व सोमवार को खत्म हो गया. आज दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में दशहरा के मौके पर कई सड़कों पर ट्रैफिक की परेशानी हो सकती है. इन आयोजनों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने दशहरा के मद्देनजर डायवर्जन प्लान जारी किया है.  यह डायवर्जन 24 अक्टूबर को  दोपहर 2 बजे से लागू हो जाएगा, जो शाम तक रहेगा. 

सबसे ज्यादा असर रजनीगंधा से सेक्टर-12-22-56 को जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक दबाव के रूप में दिखाई देगा.  इसके साथ ही नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21 ए के चारों तरफ के रास्तों पर भी बदलाव किया जाएगाा.  सेक्टर-62 में भी डायवर्जन किया जाएगा.  डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव के मुताबिक आम लोगों की  की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है.  इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि कोई भी वाहन निर्धारित पार्किंग से हटकर सड़क पर खड़ा न हो। इसके लिए 4 क्रेन भी लगाई जाएंगी।

स्टेडियम के चारों तरफ वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद 

सेक्टर 12-22, 56 से स्टेडियम की ओर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. 
सेक्टर 10, 21 तिराहे की ओर से स्टेडियम की तरफ वाहनों का आना-जाना रोक दिया जाएगा.
सेक्टर 8, 10, 11, 12 शिवानी फर्नीचर चौक से स्टेडियम की तरफ, मेट्रो हॉस्पिटल चौक से सेक्टर-12, 22 की तरफ वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
सेक्टर-31/25 चौक से सेक्टर-21, 25 (स्पाइस मॉल), एनटीपीसी चौक से सेक्टर-12, 22 की तरफ वाहन नहीं आएंगे.
सेक्टर-22, 23, 54 तिराहे से सेक्टर-21, 25, सेक्टर- 20, 21, 25, 26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर-21, 25 पीवीआर की तरफ वाहनों का आवागमन Ban रहेगा.

इन रास्तों से निकलेगा ट्रैफिक
ट्रैफिक पुलिस के प्लान के मुताबिक टेलिफोन एक्सचेंज की तरफ से एनटीपीसी, गिझौड़ की तरफ से जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-10, 21 तिराहे से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर निकलेगा.
सेक्टर-12, 22, 58 से होकर स्टेडियम जाने वाले वाहन सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड से एनटीपीसी, 31, 25 चौराहा होकर जा सकेंगे.
 सेक्टर-12, 22, 56 से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-56 के सामने से सेक्टर-11 के होकर झुंडपुरा होते हुए निकाला जाएगा. 

अगर जरूरत हुई तो  सेक्टर-62 में  ट्रैफिक डायवर्ट होगा
पुलिस के मुताबिक प्लान में सेक्टर 62 के लिए भी डायवर्जन है, लेकिन उसे जरूरत पड़ने पर ही लागू किया जाएगा.  इसमें सेक्टर-62 चौकी से फोर्टिस की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात रोका जाएगा. 

IND vs NZ Dream 11 Prediction: आज धर्मशाला में भारत और न्यूज़ीलैंड की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11
Azam Khan Case: आजम खान को सताया एनकाउंटर का डर, जेल शिफ्ट होने से पहले किया बड़ा दावा

Read More
{}{}