trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02026810
Home >>New Jobs

UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट नहीं, ओवरएज हो चुके युवाओं ने की ये मांग

UP Police Bharti: पुलिस भर्ती में आयु छूट की मांग कर रहे अभ्‍यर्थियों का कहना है कि इससे पहले साल 2018 में पुलिस कांस्‍टेबल की भर्ती निकाली गई थी. इसके पांच साल बाद अब दोबारा भर्ती के लिए आवेदन मांगा जा रहा है.

Advertisement
UP Police Bharti 2023
Stop
Zee News Desk|Updated: Dec 24, 2023, 08:25 PM IST

UP Police Bharti: यूपी पुलिस में कांस्‍टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया गया है. अभ्‍यर्थी 27 दिसंबर से पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में एक तरफ जहां कुछ छात्रों में खुशी है तो कई के चेहरों पर मायूसी छा गई है. बड़ी संख्‍या में अभ्‍यर्थी आयु में छूट की मांग कर रहे हैं. 

पांच साल बाद हो रही भर्ती 
पुलिस भर्ती में आयु छूट की मांग कर रहे अभ्‍यर्थियों का कहना है कि इससे पहले साल 2018 में पुलिस कांस्‍टेबल की भर्ती निकाली गई थी. इसके पांच साल बाद अब दोबारा भर्ती के लिए आवेदन मांगा जा रहा है. अभ्‍यर्थियों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते यूपी पुलिस में तय समय पर भर्ती नहीं हो सकी थी. 

इन भर्तियों में दी गई आयु में छूट 
ऐसे में लाखों छात्रों की आयु निकल गई है. यानी वह ओवरऐज हो गए हैं. इन छात्रों की मांग है कि आयु सीमा में छूट देकर उन्‍हें भी पुलिस भर्ती में आवेदन का मौका दिया जाना चाहिए. छात्रों का कहना है कि मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, दिल्‍ली पुलिस, सीआईएसएफ और एसएससी जीडी समेत तमाम भर्तियों में आयु में छूट दी जा चुकी है. ऐसे में यूपी पुलिस भर्ती में भी छूट देनी चाहिए. 

कितनी होनी चाहिए आयु सीमा?
पुलिस भर्ती के लिए पुरुष वर्ग के अभ्‍यर्थियों की आयु 18 साल से 22 वर्ष तक होनी चाहिए. वहीं, महिला उम्‍मीदवारों के लिए 18 वर्ष से 25 वर्ष वायु सीमा है. इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी. 

16 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन 
बता दें कि पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से कांस्‍टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अभ्‍यर्थी 16 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, फीस जमा करने और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 है. 

किस वर्ग के लिए कितने पद खाली?
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक, 60244 पदों पर भर्ती के लिए 24102 पद अनारक्षित हैं. EWS के लिए 6024 पद, ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद और एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित हैं. आवेदन करने वाले अभ्‍यर्थियों से 400 रुपये फीस के तौर पर लिया जाएगा. 

Read More
{}{}