trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02365050
Home >>New Jobs

UGC NET ने 83 विषयों का एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें एडमिट कार्ड से लेकर परीक्षा की तारीख तक पूरा कैलेंडर

UGC NET Exam Dates: एनटीए ने नेट परीक्षा 2024 के लिए विषयवार  डेटशीट जारी कर दी है. यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच दो शिफ्ट में सीबीटी मोड में होगी. परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिये जाएंगे

Advertisement
UGC NET ने 83 विषयों का एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें एडमिट कार्ड से लेकर परीक्षा की तारीख तक पूरा कैलेंडर
Stop
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Aug 02, 2024, 04:12 PM IST

UGC NET Exam Dates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने शुक्ववार 2 अगस्त 2024 को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट ( UGC NET) परीक्षा के लिए विषयवार तारीखें जारी कर दी हैं. यह परीक्षा कुल 83 विषयों के लिए आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड भी परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा दिये जाएंगे. परीक्षार्थी एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in. पर जाकर विषयवार परीक्षा शेड्यूल देख सकते है और विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

परीक्षा की तारीख और शेड्यूल 
यह परीक्षाएं 21 अगस्त 2024 से  4 अगस्त के बीच दो पारियों में सीबीटी मोड में आयोजित की जाएंगी.  पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. दूसरी पारी में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

विषयवार परीक्षा की तारीखें
इंग्लिश  का पेपर     -     21 अगस्त को पहली और दूसरी पारी में होगा.
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन  का पेपर 22 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.
कंप्यूटर साइंस        -    23 अगस्त को होगा.
फिलॉसपी              -    26 अगस्त को किया जाएगा.
हिंदी का पेपर         -    26 अगस्त दोनों पारी में होगा.
इतिहास का पेपर    -    29 अगस्त को पहली और दूसरी पारी में होगा.
कॉमर्स का पेपर      -     3 सितंबर को दोनों पारी में आयोजित होगा. 
राजनीति का पेपर    -    4 सितंबर को दोनों पारी में आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें:  यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के 20 दिन बचे, इन सब्जेक्ट्स पर फोकस करें तो सेलेक्शन तय

एनटीए के मुताबिक एग्जाम सिटी और प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ से दिन पहले जारी किया जाएगा. किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार एनटीए से 011-40759000 या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. 

बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के अलावा पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाताहै. यह परीक्षा क्ंप्यूटर आधारित (CBT)में 83 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: यूपी में बच्चों के बड़े सरकारी अस्पताल में बंपर भर्ती, चाइल्ड PGI में फटाफट कर लें आवेदन

 

Read More
{}{}