trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01768855
Home >>New Jobs

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में निकली प्रोफेसर की भर्ती, लाखों में मिलेगा वेतन, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया

IISER Recruitment 2023 : इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ने 32 पदों पर नौकरी निकाली है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ने इस संबंध में नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया है. 

Advertisement
IISER
Stop
Zee News Desk|Updated: Jul 06, 2023, 10:19 PM IST

IISER Recruitment 2023 : प्रोफेसर और असिस्‍टेंट प्रोफेसर बनने की सोच रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ने 32 पदों पर नौकरी निकाली है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ने इस संबंध में नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया है. 

यहां करें आवेदन 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च की ओर से जारी नोटिफ‍िकेशन के मुताबिक, संस्थान में 32 पदों पर प्रोफेसर व असिस्‍टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी. इच्‍छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iisertirupati.ac.in पर जाकर 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. 

यह होनी चाहिए ​पात्रता 
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में प्रथम श्रेणी के साथ पीएचडी डिग्री एवं कार्य करने का अनुभव होना चाहिए. अभ्यर्थियों को साक्षात्कार/प्रजेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार/प्रजेंटेशन के दौरान उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेजों की प्रतियां सत्यापन के लिए प्रस्तुत करनी होंगी​.

ये होगा वेतन
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 1,01,500 रुपये से लेकर 1,59,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा​. इसके बाद वेतन में वृद्धि होती रहेगी. योग्‍य अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं. 

WATCH: भारी बारिश से जन-जीवन बेहाल, कई हाइवे और ग्रामीण सड़कें बंद

Read More
{}{}