trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01766022
Home >>New Jobs

Bank Jobs 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली 1000 पदों में भर्ती, घर बैठें करें अप्लाई

Central Bank of India Jobs 2023: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में एक हजार से अधिक पद पर भर्तियां निकली है. इन पद के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Bank Jobs 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकली 1000 पदों में भर्ती, घर बैठें करें अप्लाई
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jul 04, 2023, 09:03 PM IST

Central Bank of India Recruitment 2023: सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने मैनेजर स्केल II (मेनस्ट्रीम) पद के लिए एप्लीकेशन इनवाइट किए गए हैं. इन पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रोसेस शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. भर्ती अभियान के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 जुलाई है. इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह भर्ती अभियान मैनेजर स्केल II (मेनस्ट्रीम) के 1000 रिक्ति पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. परीक्षा अस्थायी रूप से अगस्त 2023 के दूसरे/तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी.

कितनी फीस देनी होगी

इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये रखा गया है. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये तय रखा गया है.

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार पर आधारित होगा.

Central Bank of India Recruitment 2023: 9 स्टेप में करें आवेदन
1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाएं.
2: इसके बाद अभ्यर्थी होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
3: फिर उम्मीदवार “मेनस्ट्रीम में मध्य प्रबंधन ग्रेड स्केल II में प्रबंधकों की भर्ती” पर क्लिक करें.
4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
5: अब उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
8: अब अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें.

WATCH: देखें 3 से 9 जुलाई का साप्ताहिक राशिफल, तीन राशि के जातकों पर बरसेगी दैवीय कृपा

Read More
{}{}