Home >>New Jobs

Agniveer Bharti: यूपी में अग्निवीर भर्ती की तारीखें आईं, अंबेडकर नगर से अयोध्या 13 जिलों में जून में ही होगी बंपर भर्तियां

Agniveer Bharti in UP: अग्निवीर भर्ती रैली का शेड्यूल जिलावार रूप से जारी कर दिया गया है. प्रदेश के भिन्न भिन्न जिलों के लिए तारीखें भी तय करके जारी की गई है.

Advertisement
Agniveer Bharti in UP
Stop
Zee Media Bureau|Updated: Jun 17, 2024, 08:06 AM IST

Agniveer recruitment rally, Indian Army Agniveer Bharti 2024: मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ द्वारा 24 जून से अयोध्या के डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड पर अग्निवीर भर्ती रैली होगी जिसके लिए अलग-अलग श्रेणी के लिए दिन भी अलग-अलग ही तय किया गया है.

24 जून 2024-  
अग्निवीर ट्रेड्समैन(10वीं पास) के साथ ही अग्निवीर ट्रेड्समैन (आठवीं पास) की श्रेणी के लिए ये हैं तय जिले--
अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या
बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर
महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली
प्रतापगढ़, सुल्तानपुर
संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर.

25 जून 2024-
अग्निवीर कार्यालय सहायक-एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए जिन जिलों के लिए भर्ती रैली तय है- 
अंबेडकरनगर, अमेठी, अयोध्या
बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महाराजगंज
प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़
सुल्तानपुर, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर।

26 जून 2024
अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए भर्ती रैली जिन जिलों के लिए तय है-
अम्बेडकरनगर, बस्ती और महराजगंज
 
27 जून 2024--
अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती जिन जिलों के लिए भर्ती रैली तय है-
कुशीनगर, कौशांबी, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर 

और पढ़ें- Government Jobs: मेडिकल कॉलेज में 1017 टीचर के पदों पर बंपर भर्ती, 582 असिस्टेंट प्रोफेसरों की वैकेंसी
 
28 जून 2024--
जिन जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रैली तय है--
सुल्तानपुर और प्रयागराज

29 जून 2024--
अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती जिन जिलों के लिए तय है- 
प्रतापगढ़ और अमेठी

30 जून 2024--
अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रैली जिन जिलों के लिए तय है- 
अयोध्या व रायबरेली लिए 

एक व दो जुलाई 2024--
मेडिकल परीक्षण किया जाएगा.

{}{}