trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand01694553
Home >>उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव

Prayagraj New Mayor: प्रयागराज में लगातार तीसरी बार खिला कमल, बीजेपी के गणेश केसरवानी बने मेयर, यहां देखें विजयी पार्षदों की लिस्ट

Prayagraj New Mayor: प्रयागराज में लगातार तीसरी बार कमल खिला है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार गणेश केसरवानी ने भारी मतों से जीत हासिल की है. 

Advertisement
Prayagraj Mayor and Parshad Result
Stop
Pranjali Mishra|Updated: May 13, 2023, 05:26 PM IST

Prayagraj Mayor and Parshad Result: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav Result 2023) संपन्न हो गए हैं. 17 नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी (BJP Mayor Candidate) के मेयर प्रत्याशियों ने बड़ी जीत हासिल की. प्रयागराज में भी कमल खिल गया है. यहां बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी (Prayagraj Mayor Ganesh Kesharwani) ने की महापौर पद पर बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव रहे, जिन्हें भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता दो बार से प्रयागराज की बीजेपी से मेयर थीं. 

प्रयागराज में इन पार्षदों ने हासिल की जीत

दो चरणों में हुआ था निकाय चुनाव
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न हुआ. यहां पहले चरण 4 मई को 9 मंडल के कुल 37 जिलों में मतदान था. दूसरे चरण में 11 मई को 9 मंडल के कुल 38 जिलों में वोटिंग हुई थी. 

Saharanpur Mayor Chunav Result 2023: सहारनपुर में खिला कमल, बीजेपी मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय सिंह ने दर्ज की जीत

Mathura Nikay Chunav Result 2023: मथुरा वृंदावन नगर निगम में बीजेपी का बजा डंका, विनोद अग्रवाल ने 1 लाख से ज्यादा दर्ज की जीत

WATCH: मथुरा, झांसी, सहारनपुर और अयोध्या बीजेपी ने जीते, सभी 17 नगर निगमों में चला जादू

Read More
{}{}